इंदौर। शहर में कोरोना के एक पॉजिटव और संदिग्ध मरीज के भाग निकलने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और SDM की मदद से पकड़ कर वापस ले आया गया है. हालांकि प्रशासन को इन्हें पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
शहर के कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों को इलाज के लिए महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से एक पॉजिटव था तो वहीं दूसरा संदिग्ध था. अस्पताल से ये मरीज नीचे जाने का कहकर वॉकिंग के लिए निकले थे, जिसके बाद ये डॉक्टर को चकमा देकर अपने रिश्तेदार के घर भाग निकले.
जैसे ही मरीजों की भागने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली तुरंत स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन की मदद से मरीजों के घर पहुंचा, जहां वे नहीं मिले लेकिन सूचना मिली की वे अपने रिश्तेदारों के घर है. जहां से उन्हें पकड़कर वापस हॉस्पिटल लाया गया. इस दौरान जिन रिश्तेदार के घर ये मरीज गए थे, वहां से भी एक शख्स को जांच के लिए अस्पताल लाया गया है. इसके अलावा जिस इलाके में ये गए थे, उस इलाके को भी सील कर दिया गया है.