इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में अग्निकांड में 7 लोगों की जलने के कारण मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी की महिला मित्र को ही गवाह बनाया था, लेकिन पिछले दिनों उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सात लोगों की हुई थी मौत : अग्निकांड मामले में सरकारी गवाह बनी युवती को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया है. यह आरोप युवती ने लगाया है. उसका कहना है कि उसके साथ इससे पहले मारपीट भी की गई है. बता दें कि स्वर्ण बाग कॉलोनी में मई माह में एक इमारत में आग लग गई थी. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. बाद में जांच हुई तो सामने आया कि अग्निकांड को संजय उर्फ शुभम दीक्षित ने अंजाम दिया है.
युवती को अस्पताल में भर्ती कराया : इस मामले में विजय नगर पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर लिया और जेल पहुंचा दिया. जिस मकान में आग लगी वह एहसान पटेल का था. एहसान के भाई इंसाफ पटेल के घर सना नामक युवती किराए से रहती है. सना इस पूरे अग्निकांड मामले में पुलिस के लिए सरकारी गवाह बनी है. आरोप है कि सना को मकान मालिक और उसका परिवार घटना का जिम्मेदार मानकर प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई और जहर पिला दिया गया. इसके बाद उसने अपने रिश्तेदार को यह जानकारी दी तो वे मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस भी कुछ भी कहने से बच रही : इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि सना के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पूरे घटनाक्रम में विजय नगर पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है. (Conspiracy to kill government witness) (Allegation Witness of Indore fire incident)