इंदौर। एयर इंडिया की दुबई से आई फ्लाइट में शनिवार को एक यात्री को करीब सवा किलो सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा गया. इस तस्कर ने दुबई से लाए सोने के बिस्किट फ्लाइट की सीट के नीचे छिपा दिए और उतर गया. एयर इंडिया का यह विमान दुबई से इंदौर आने के बाद दिल्ली जाता है. तस्कर ने इस विमान में उसी सीट को दिल्ली जाने के लिए बुक किया था, क्योंकि दिल्ली में कस्टम की जांच नहीं होती है और वह आसानी से सोने को लेकर निकल जाता, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर सोना पकड़ा गया.
दुबई से इंदौर पहुंची फ्लाइट : एयर इंडिया की दुबई से आने वाली फ्लाइट हर शनिवार शाम 7.30 बजे इंदौर आती है. यही फ्लाइट रात 9 बजे इंदौर से दिल्ली जाती है. इस फ्लाइट से एक यात्री को सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने पकड़ा. यात्री का नाम दीपचंद निवासी झुंझुनू राजस्थान है. उसके पास से मिले सोने के बिस्किट का कुल वजन 1 किलो 233 ग्राम है. यहां फ्लाइट से आने के बाद नियम के अनुसार सभी यात्रियों के साथ ही सामान की भी जांच की जाती है. इस यात्री से जांच में कुछ नहीं मिला. इसी फ्लाइट को यहां से दिल्ली भी जाना होता है. सभी यात्रियों को इंदौर में उतार कर पूरी जांच से गुजरना होता है. इसके बाद ही प्लाइट में यात्री बैठ पाते हैं.
पहले से ही वही सीट बुक थी : इंदौर में जांच से बचने और दिल्ली में सोना निकालने के लिए दीपचंद ने दुबई से इंदौर के लिए जो सीट बुक की थी, वही सीट उसने इंदौर से दिल्ली के लिए बुक की. उसे पता था कि बाहर से आने पर इंदौर में जांच होगी, लेकिन डोमेस्टिक फ्लाइट होने पर दिल्ली में उतरने पर जांच नहीं होगी. इसलिए वह इंदौर से दोबारा विमान में बैठेगा, तब सीट के नीचे से सोना निकालकर अपने बैग में रख लेगा और आसानी से दिल्ली में उतर जाएगा. लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम विभाग की इंटेलीजेंस की ओर से तस्कर द्वारा सोना लाने की सूचना मिल गई. विमान की जांच में दीपचंद की सीट के नीचे से सोने के बिस्किट मिले.
(Gold biscuits hidden from Dubai in seat of flight) (Conspiracy of this smuggler is astonishing) (Smuggler arrest with gold biscuits)