ETV Bharat / state

Gold Smuggler Indore: इस तस्कर की साजिश चौंकाने वाली .. फ्लाइट की सीट में दुबई से छिपाकर लाया सवा किलो सोने के बिस्किट - दुबई से छिपाकर लाया सवा किलो सोने के बिस्किट

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब सवा किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं. वह ये बिस्किट फ्लाइट में बैठकर दुबई से इंदौर लाया था और इंदौर से फिर दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन इसके पहले ही कस्टम विभाग ने युवक को पकड़ लिया. तस्कर ने सोने के ये बिस्किट फ्लाइट की सीट में छिपाकर रखे थे. (Gold biscuits hidden from Dubai in seat of flight) (Conspiracy of this smuggler is astonishing) (Smuggler arrest with gold biscuits)

Sumuggling in Air India flight from Dubai
फ्लाइट की सीट में दुबई से छिपाकर लाया सोने के बिस्किट
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 5:41 PM IST

इंदौर। एयर इंडिया की दुबई से आई फ्लाइट में शनिवार को एक यात्री को करीब सवा किलो सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा गया. इस तस्कर ने दुबई से लाए सोने के बिस्किट फ्लाइट की सीट के नीचे छिपा दिए और उतर गया. एयर इंडिया का यह विमान दुबई से इंदौर आने के बाद दिल्ली जाता है. तस्कर ने इस विमान में उसी सीट को दिल्ली जाने के लिए बुक किया था, क्योंकि दिल्ली में कस्टम की जांच नहीं होती है और वह आसानी से सोने को लेकर निकल जाता, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर सोना पकड़ा गया.

दुबई से इंदौर पहुंची फ्लाइट : एयर इंडिया की दुबई से आने वाली फ्लाइट हर शनिवार शाम 7.30 बजे इंदौर आती है. यही फ्लाइट रात 9 बजे इंदौर से दिल्ली जाती है. इस फ्लाइट से एक यात्री को सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने पकड़ा. यात्री का नाम दीपचंद निवासी झुंझुनू राजस्थान है. उसके पास से मिले सोने के बिस्किट का कुल वजन 1 किलो 233 ग्राम है. यहां फ्लाइट से आने के बाद नियम के अनुसार सभी यात्रियों के साथ ही सामान की भी जांच की जाती है. इस यात्री से जांच में कुछ नहीं मिला. इसी फ्लाइट को यहां से दिल्ली भी जाना होता है. सभी यात्रियों को इंदौर में उतार कर पूरी जांच से गुजरना होता है. इसके बाद ही प्लाइट में यात्री बैठ पाते हैं.

Bhopal Crime News : कपड़े के बिजनेस की आड़ में हथियारों की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, बड़े खुलासे की संभावना

पहले से ही वही सीट बुक थी : इंदौर में जांच से बचने और दिल्ली में सोना निकालने के लिए दीपचंद ने दुबई से इंदौर के लिए जो सीट बुक की थी, वही सीट उसने इंदौर से दिल्ली के लिए बुक की. उसे पता था कि बाहर से आने पर इंदौर में जांच होगी, लेकिन डोमेस्टिक फ्लाइट होने पर दिल्ली में उतरने पर जांच नहीं होगी. इसलिए वह इंदौर से दोबारा विमान में बैठेगा, तब सीट के नीचे से सोना निकालकर अपने बैग में रख लेगा और आसानी से दिल्ली में उतर जाएगा. लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम विभाग की इंटेलीजेंस की ओर से तस्कर द्वारा सोना लाने की सूचना मिल गई. विमान की जांच में दीपचंद की सीट के नीचे से सोने के बिस्किट मिले.

(Gold biscuits hidden from Dubai in seat of flight) (Conspiracy of this smuggler is astonishing) (Smuggler arrest with gold biscuits)

इंदौर। एयर इंडिया की दुबई से आई फ्लाइट में शनिवार को एक यात्री को करीब सवा किलो सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा गया. इस तस्कर ने दुबई से लाए सोने के बिस्किट फ्लाइट की सीट के नीचे छिपा दिए और उतर गया. एयर इंडिया का यह विमान दुबई से इंदौर आने के बाद दिल्ली जाता है. तस्कर ने इस विमान में उसी सीट को दिल्ली जाने के लिए बुक किया था, क्योंकि दिल्ली में कस्टम की जांच नहीं होती है और वह आसानी से सोने को लेकर निकल जाता, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर सोना पकड़ा गया.

दुबई से इंदौर पहुंची फ्लाइट : एयर इंडिया की दुबई से आने वाली फ्लाइट हर शनिवार शाम 7.30 बजे इंदौर आती है. यही फ्लाइट रात 9 बजे इंदौर से दिल्ली जाती है. इस फ्लाइट से एक यात्री को सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने पकड़ा. यात्री का नाम दीपचंद निवासी झुंझुनू राजस्थान है. उसके पास से मिले सोने के बिस्किट का कुल वजन 1 किलो 233 ग्राम है. यहां फ्लाइट से आने के बाद नियम के अनुसार सभी यात्रियों के साथ ही सामान की भी जांच की जाती है. इस यात्री से जांच में कुछ नहीं मिला. इसी फ्लाइट को यहां से दिल्ली भी जाना होता है. सभी यात्रियों को इंदौर में उतार कर पूरी जांच से गुजरना होता है. इसके बाद ही प्लाइट में यात्री बैठ पाते हैं.

Bhopal Crime News : कपड़े के बिजनेस की आड़ में हथियारों की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, बड़े खुलासे की संभावना

पहले से ही वही सीट बुक थी : इंदौर में जांच से बचने और दिल्ली में सोना निकालने के लिए दीपचंद ने दुबई से इंदौर के लिए जो सीट बुक की थी, वही सीट उसने इंदौर से दिल्ली के लिए बुक की. उसे पता था कि बाहर से आने पर इंदौर में जांच होगी, लेकिन डोमेस्टिक फ्लाइट होने पर दिल्ली में उतरने पर जांच नहीं होगी. इसलिए वह इंदौर से दोबारा विमान में बैठेगा, तब सीट के नीचे से सोना निकालकर अपने बैग में रख लेगा और आसानी से दिल्ली में उतर जाएगा. लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम विभाग की इंटेलीजेंस की ओर से तस्कर द्वारा सोना लाने की सूचना मिल गई. विमान की जांच में दीपचंद की सीट के नीचे से सोने के बिस्किट मिले.

(Gold biscuits hidden from Dubai in seat of flight) (Conspiracy of this smuggler is astonishing) (Smuggler arrest with gold biscuits)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.