इंदौर। महू के भेरुलाल पाटीदार महाविद्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधीजी की प्रतिमा के अनावरण के बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शिलालेख पर अपना नाम पुताई जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा आज डोंगरगांव चौकी पर ज्ञापन सौंपा. वहीं उन्होंने एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.
महू के भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शिलालेख पर अपना नाम पुतवाने के विरोध में एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने का आवेदन कांग्रेसियों द्वारा दिया गया है. एसडीएम अंशुल गुप्ता द्वारा महात्मा गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री का अपमान किया गया है. वर्तमान में भेरुलाल पाटीदार महाविद्यालय में अध्यक्ष पद का प्रभार एसडीएम को है.
जिसके चलते महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण के शिलालेख पर जनभागीदारी अध्यक्ष के रूप में उनका नाम लिखा गया था. लेकिन अनावरण के बाद महू एसडीएम द्वारा उस नाम को काले रंग से पोत दिया गया है. कांग्रेस नेता ने बताया कि शिलालेख पर जो नाम लिखा वो तहसील के कर्मचारी थे. इसी के चलते कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम अंशुल गुप्ता पर महात्मा गांधी का अपमान करने को लेकर मामला दर्ज करने की मांग की है.