इंदौर। शहर के सराफा थाने में दो विधायकों की गिरफ्तारी के बाद, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते धारा- 188 के तहद कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई. जिससे नाराज शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक विशाल पटेल, संजय शुक्ला, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से मिलने पहुंचे थे.
दरअसल कांग्रेसी विधायक रविवार को गिरफ्तारी देने के लिए सराफा थाने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण एक बार फिर वहां पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होता दिखाई दिया, जिस पर सर्राफा थाना पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भी लॉकडाउन के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है, इसी बात से नाराज होकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिलने पहुंचा, जहां डीआईजी के सामने अपनी बात रखते हुए कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के दबाव में एफआईआर दर्ज करने की बात कही. शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया कि, 'दो माह बाद फिर कांग्रेस सरकार आ रही है, हम देख लेंगे, किस अधिकारी ने हमारे साथ गलत किया है'.
वहीं सुदर्शन गुप्ता पर एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी नहीं होने पर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. डीआईजी ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि, जांच के बाद सही कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए प्रकरण को लेकर भी डीआईजी ने जांच की बात कही है.