ETV Bharat / state

महामारी के सामने फीके पड़े उप-चुनाव के तमाम मुद्दे, कांग्रेस ने की तैयारी

इस दौर में कोई भी राजनीतिक दल मतदाताओं के बीच अपने पारंपरिक चुनावी मुद्दे लेकर नहीं जाना चाहता. इंदौर में कांग्रेस कोरोना का संक्रमण और उस से हो रही परेशानी के मुद्दे के साथ उपचुनाव के मैदान में उतरेगी.

Tulsi Silawat, Premchand Guddu
तुलसी सिलावट, प्रेमचंद गुड्डू
author img

By

Published : May 29, 2020, 1:43 PM IST

इंदौर। प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद विधायकों के बिकने और दलबदल जैसे तमाम मुद्दे कोरोना के दौर में बेअसर हो गए हैं, ऐसे में आगामी उपचुनाव में कोरोना की त्रासदी ही मुख्य मुद्दा बनने जा रही है. इंदौर में कांग्रेस ने राहत सामग्री के नाम पर हुई घपलेबाजी और लॉकडाउन में जनता को हो रही परेशानी को ही मतदाताओं के बीच उपचुनाव में मुख्य मुद्दा बनाने का फैसला किया है.

22 मार्च से लगे कर्फ्यू के बाद बीते 2 माह में हम मध्यम गरीब और श्रमिक मतदाता गरीबी बेरोजगारी और भुखमरी से लाचार हैं, इस दौर में कोई भी राजनीतिक दल मतदाताओं के बीच अपने पारंपरिक चुनावी मुद्दे लेकर नहीं जाना चाहता. तात्कालिक समस्या कोरोना का संक्रमण और उस से हो रही परेशानी है. लिहाजा कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल इस मुद्दे पर अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं.

संजय शुक्ला कांग्रेस विधायक

सांवेर के लिए कांग्रेस तैयार

इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी में शामिल हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को कोरोना त्रासदी को लेकर घेरने की रणनीति बना रही है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है, भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार से जो राहत सामग्री आम मतदाताओं और गरीबों को बांटने के लिए भेजी गई, उसे अपने घरों में एकत्र कर लिया गया है, सांवेर के मतदाताओं को भी भाजपा नेताओं ने राहत सामग्री नहीं बाटी, इसके अलावा खुद बीजेपी के संभावित उम्मीदवार और मंत्री तुलसी सिलावट ने ही सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया. ऐसी स्थिति पूरे सांवेर विधानसभा क्षेत्र में है, जहां अब तक 20 से ज्यादा कोरोना पीड़ित मरीज मिल चुके हैं लेकिन शिवराज सरकार कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.

विनय बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष

प्रेमचंद गुड्डू का आरोप

सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी जगह काढ़ा पिलाया जा रहा है, लेकिन सांवेर में किसी को भी काढ़ा नहीं पिलाया गया, जिसके फल स्वरुप वहां अचानक 19 लोगों को संक्रमण फैल चुका है. लेकिन शिवराज सरकार में शामिल हुए यहां के विधायक और जल संसाधन मंत्री के पास लोगों का हालचाल जानने का समय नहीं है. उन्होंने आरोप ये भी लगाया है कि जिस सामग्री से लोगों को मदद दी जा सकती है उसी की कालाबाजारी कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है.

इंदौर। प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद विधायकों के बिकने और दलबदल जैसे तमाम मुद्दे कोरोना के दौर में बेअसर हो गए हैं, ऐसे में आगामी उपचुनाव में कोरोना की त्रासदी ही मुख्य मुद्दा बनने जा रही है. इंदौर में कांग्रेस ने राहत सामग्री के नाम पर हुई घपलेबाजी और लॉकडाउन में जनता को हो रही परेशानी को ही मतदाताओं के बीच उपचुनाव में मुख्य मुद्दा बनाने का फैसला किया है.

22 मार्च से लगे कर्फ्यू के बाद बीते 2 माह में हम मध्यम गरीब और श्रमिक मतदाता गरीबी बेरोजगारी और भुखमरी से लाचार हैं, इस दौर में कोई भी राजनीतिक दल मतदाताओं के बीच अपने पारंपरिक चुनावी मुद्दे लेकर नहीं जाना चाहता. तात्कालिक समस्या कोरोना का संक्रमण और उस से हो रही परेशानी है. लिहाजा कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल इस मुद्दे पर अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं.

संजय शुक्ला कांग्रेस विधायक

सांवेर के लिए कांग्रेस तैयार

इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी में शामिल हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को कोरोना त्रासदी को लेकर घेरने की रणनीति बना रही है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है, भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार से जो राहत सामग्री आम मतदाताओं और गरीबों को बांटने के लिए भेजी गई, उसे अपने घरों में एकत्र कर लिया गया है, सांवेर के मतदाताओं को भी भाजपा नेताओं ने राहत सामग्री नहीं बाटी, इसके अलावा खुद बीजेपी के संभावित उम्मीदवार और मंत्री तुलसी सिलावट ने ही सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया. ऐसी स्थिति पूरे सांवेर विधानसभा क्षेत्र में है, जहां अब तक 20 से ज्यादा कोरोना पीड़ित मरीज मिल चुके हैं लेकिन शिवराज सरकार कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.

विनय बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष

प्रेमचंद गुड्डू का आरोप

सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी जगह काढ़ा पिलाया जा रहा है, लेकिन सांवेर में किसी को भी काढ़ा नहीं पिलाया गया, जिसके फल स्वरुप वहां अचानक 19 लोगों को संक्रमण फैल चुका है. लेकिन शिवराज सरकार में शामिल हुए यहां के विधायक और जल संसाधन मंत्री के पास लोगों का हालचाल जानने का समय नहीं है. उन्होंने आरोप ये भी लगाया है कि जिस सामग्री से लोगों को मदद दी जा सकती है उसी की कालाबाजारी कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.