ETV Bharat / state

कांग्रेस ने डीआईजी को दिलाई संविधान की याद, BJP नेताओं पर FIR दर्ज करने की मांग

कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक डीआईजी के पास पहुंचे और उन्हें संविधान की विभिन्न धाराओं की याद दिलाते हुए बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग की.

Memory of constitution
संविधान की याद
author img

By

Published : May 25, 2021, 11:11 PM IST

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज होने के खिलाफ इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया और उनका पुतला भी जलाया. इस मामले की जानकारी मिलने पर इंदौर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज किए है.

संविधान की याद
  • कांग्रेस का विरोध

कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक डीआईजी के पास पहुंचे और उन्हें संविधान की विभिन्न धाराओं की याद दिलाते हुए बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग की. इसके बाद बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल सहित कई नेता इंदौर डीआईजी के पास पहुंचे थे.

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

  • इन कांग्रेसियों पर हुआ था मामला दर्ज

इंदौर कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने समेत गीता भवन चौराहा पर यूथ कांग्रेस द्वारा किए गए मौन प्रदर्शन करने वाले पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इंदौर शहर के 28 मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया था और यही वजह है कि बीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज न होने के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी से मुलाकात की है.

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज होने के खिलाफ इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया और उनका पुतला भी जलाया. इस मामले की जानकारी मिलने पर इंदौर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज किए है.

संविधान की याद
  • कांग्रेस का विरोध

कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक डीआईजी के पास पहुंचे और उन्हें संविधान की विभिन्न धाराओं की याद दिलाते हुए बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग की. इसके बाद बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल सहित कई नेता इंदौर डीआईजी के पास पहुंचे थे.

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

  • इन कांग्रेसियों पर हुआ था मामला दर्ज

इंदौर कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने समेत गीता भवन चौराहा पर यूथ कांग्रेस द्वारा किए गए मौन प्रदर्शन करने वाले पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इंदौर शहर के 28 मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया था और यही वजह है कि बीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज न होने के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी से मुलाकात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.