इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज होने के खिलाफ इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया और उनका पुतला भी जलाया. इस मामले की जानकारी मिलने पर इंदौर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज किए है.
- कांग्रेस का विरोध
कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक डीआईजी के पास पहुंचे और उन्हें संविधान की विभिन्न धाराओं की याद दिलाते हुए बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग की. इसके बाद बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल सहित कई नेता इंदौर डीआईजी के पास पहुंचे थे.
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र
- इन कांग्रेसियों पर हुआ था मामला दर्ज
इंदौर कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने समेत गीता भवन चौराहा पर यूथ कांग्रेस द्वारा किए गए मौन प्रदर्शन करने वाले पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इंदौर शहर के 28 मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया था और यही वजह है कि बीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज न होने के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी से मुलाकात की है.