इंदौर। कृषि से जुड़े तीन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो चुके हैं. जिसका कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला युवक कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ.
दरअसल, कांग्रेसी कार्यकर्ता कृषि विधेयक के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाहते थे. इसके लिए वे गेट पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की. जिस पर युवक कांग्रेस की सचिव इशिता और पुलिस अधिकारी के बीच बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन वहां से हटा दिया.
थाना प्रभारी सविता चौधरी का कहना है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जिस पर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. इस दौरान पुलिस द्वारा कोई अभद्रता नहीं की गई है.