ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: कार्यक्रम में बदलाव, 26 नवंबर को शामिल होंगे खड़गे, उज्जैन में 30 नहीं 29 को होगी जनसभा - आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Malikarjun Kharge) 26 नंबर को इंदौर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे राहुल गांधी के साथ महू में अंबेडकर जन्मस्थली पहुंचकर संविधान रचयिता को नमन करेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ताओं ने खड़गे के पूरे दौरे का ब्यौरा मीडिया को दिया. यात्रा के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव भी किया गया है. पहले उज्जैन में 30 नवंबर को राहुल गांधी की जनसभा होनी थी, जो अब 29 नवंबर को होगी.

Congress President Malikarjun Kharge
Congress अध्यक्ष मलिकर्जुन खड़गे कल आएंगे इंदौर
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 4:21 PM IST

इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 26 नवंबर को शाम 5:30 नई दिल्ली से विमान द्वारा देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल इंदौर पर आयेंगे. ये जानकारी देते हुए इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था. भारतीय संविधान में जो भी अधिकार हमें मिले हुए हैं जिनके आधार पर देश की सरकार और राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा निर्देश, प्रतिबंध और कर्तव्य आदि तय होते हैं.

आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे : आबंडेकर द्वारा लिखे गए संविधान में देश को संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित करता है और अपने नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता और न्याय दिलाता है. इसके निर्माता और देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 नवंबर को नई दिल्ली से शाम 4 बजे विशेष विमान से शाम 5:30 इंदौर आयेंगे जहां से वह बाय रोड 6:25 के लग भग महू पहुचेंगे. महू में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर 6:40 पर भीम जन्म भूमि पर कुछ देर रुकेंगे.

Gujarat Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की 26 और 28 नवंबर को रैली

जनसभा को करेंगे संबोधित : खड़गे उसी दिन शाम 6:45 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करने और समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करने के उद्देश्य से आयोजित ड्रीम लैंड चौराहा महू पर जनसभा में भाग लेंगे. इसके बाद इंदौर में रात्रि विश्राम कर 27 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे विशेष विमान से गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार हेतु वडोदरा की और प्रस्थान करेंगे.

Bharat Jodo Yatra: कार्यक्रम में बदलाव, 26 नवंबर को शामिल होंगे खड़गे, उज्जैन में 30 नहीं 29 को होगी जनसभा

इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 26 नवंबर को शाम 5:30 नई दिल्ली से विमान द्वारा देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल इंदौर पर आयेंगे. ये जानकारी देते हुए इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था. भारतीय संविधान में जो भी अधिकार हमें मिले हुए हैं जिनके आधार पर देश की सरकार और राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा निर्देश, प्रतिबंध और कर्तव्य आदि तय होते हैं.

आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे : आबंडेकर द्वारा लिखे गए संविधान में देश को संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित करता है और अपने नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता और न्याय दिलाता है. इसके निर्माता और देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 नवंबर को नई दिल्ली से शाम 4 बजे विशेष विमान से शाम 5:30 इंदौर आयेंगे जहां से वह बाय रोड 6:25 के लग भग महू पहुचेंगे. महू में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर 6:40 पर भीम जन्म भूमि पर कुछ देर रुकेंगे.

Gujarat Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की 26 और 28 नवंबर को रैली

जनसभा को करेंगे संबोधित : खड़गे उसी दिन शाम 6:45 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करने और समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करने के उद्देश्य से आयोजित ड्रीम लैंड चौराहा महू पर जनसभा में भाग लेंगे. इसके बाद इंदौर में रात्रि विश्राम कर 27 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे विशेष विमान से गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार हेतु वडोदरा की और प्रस्थान करेंगे.

Last Updated : Nov 24, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.