इंदौर। मध्य प्रदेश में कंप्यूटर बाबा पर लगातार हो रही कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने कहा कि कंप्यूटर बाबा पर की जा रही कार्रवाई उनकी लोकतंत्र बचाओ यात्रा के कारण हुई है. विशाल पटेल के मुताबिक कंप्यूटर बाबा पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं, बीजेपी सिर्फ उनसे बदला ले रही है.
प्रदेश में बन रही को कैबिनेट को लेकर विशाल पटेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा की गई पहल पर बीजेपी काम कर रही है. प्रदेश में गौ रक्षा होनी चाहिए. कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा है कि कंप्यूटर बाबा ने सिर्फ एकमात्र गलती की थी कि उन्होंने लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाली थी. जिसमें उन्होंने बीजेपी के झूठ को जनता तक पहुंचाया था.
भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने कहा कि भाजपा हमेशा से मंदिर, मस्जिद और साधु, संतों की सेवा करती आई है, लेकिन अब भाजपा का अंत निकट आ गया है. इसलिए वह साधु-संतों पर हमला करने लगी है.
संगठन में होना चाहिए बदलाव, निचले स्तर तक दिखाई देगा असर
कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव के बाद संगठन में प्रस्तावित बदलाव होना चाहिए. उपचुनाव में कई व्यक्तियों ने सक्रियता से काम नहीं किया है, जिसके मद्देनजर निचले स्तर तक पार्टी में बदलाव किए जाएंगे. गौ कैबिनेट को लेकर विशाल पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कमलनाथ के द्वारा की गई पहल पर काम कर रही है, हालांकि विशाल पटेल ने भी कहा कि गौ रक्षा होनी चाहिए और यह अच्छा कार्य है.
बता दें उपचुनाव के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कांग्रेस में निचले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदों में बदलाव देखने को मिल सकता है.