इंदौर। विधायक एवं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला द्वारा मैराथन तरीके से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वह पंचशील स्थित बस्ती में भी पहुंचे तो वहीं कई निचली बस्तियों में भी पहुंचे. इस दौरान वहां पर कई तरह की अव्यवस्था को लेकर महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला से ETV भारत ने बातचीत की. उनका कहना है कि इंदौर नगर निगम में बीजेपी की परिषद ने किसी तरह का कोई काम नहीं किया है. इस कारण कई क्षेत्रों में अभी भी विकास नहीं पहुंचा है.
मेरी बात मानी तो मैं दूँगा समर्थन : महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि वह इंदौर में प्रचार करेंगे तो मेरे साथ प्रचार करें. मैं उन्हें इंदौर के बारे में जानकारी दूंगा, क्योंकि जिस तरह से पिछले काफी सालों से इंदौर नगर निगम में बीजेपी काबिज है, बीजेपी के नेताओं ने किसी तरह का कोई विकास नहीं किया है. इन्दौर मुख्यमंत्री के सपनों का शहर है तो उन्हें कोरोना में जिन लोगों की मौत हुई, उनके परिवार वालों से जाकर मुलाकात करना चाहिए. साथ ही उन झुग्गी- झोपड़ियों में भी जाना चाहिए, जहां अभी भी विकास नहीं पहुंचा है.
नाला टेपिंग में करोड़ों का भ्रष्टाचार : संजय शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि जिस तरह से नाला टेपिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है, उस पूरे मामले में जांच होनी चाहिए. दोषी अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए. महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला का कहना है कि मुख्यमंत्री के सपनों के शहर इंदौर में अभी तक अवैध कॉलोनियों की भरमार है. ये तमाम तरह के मुद्दे हैं और यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन बातों को मान लेते हैं तो मैं उन्हें समर्थन दूंगा.
राज्य सरकार लड़ रही चुनाव : संजय शुक्ला का कहना है कि लगातार वह विभिन्न जगह जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं लेकिन प्रशासन के द्वारा नित नए नियम लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि मैं अकेला चुनाव लड़ रहा हूं. जबकि पूरी सरकार मुझसे चुनाव लड़ रही है. संजय शुक्ला का कहना है कि मैंने जनता की कोरोना के दौरान अच्छे से सेवा की और उसका परिणाम यह रहा कि मुझ पर तकरीबन 18 प्रकरण बीजेपी की सरकार ने दर्ज कर दिये. (Congress mayor candidate from Indore) (Mayor candidate Sanjay Shukla put condition) (Sanjay Shukla to CM Shivraj)