इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत कांग्रेस विधायक और पदाधिकारियों ने रेसीडेंसी परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए, इससे पहले कांग्रेस विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर प्रशासन और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद की स्थिति भी बनी. प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को रेसीडेंसी परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद रेसीडेंसी कोठी के बाहर जीतू पटवारी और कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता की.
जीतू पटवारी ने प्रशासन पर आरोप लगाए कि इंदौर में हो रही मौतों को सरकार छिपा रही है और मौत के आंकड़े और भी कहीं ज्यादा हैं. साथ ही निजी हॉस्पिटलों में सरकार प्रबंधक के साथ मिलकर मरीजों को लूट रही है. इंदौर में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी 473 तक पहुंच चुका है. लेकिन सच्चाई और कहीं भी ज्यादा की है.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी मौत के आंकड़ों को छुपा रहे हैं. दीपावली तक प्रदेश में 50 लाख कोरोना संक्रमित मरीज हो जाएंगे. लेकिन सरकार इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. जीतू पटवारी ने शहर के एक निजी अस्पताल का बिल दिखाते हुए बताया कि इस अस्पताल में 1 दिन का बिल 1 लाख 36 हज़ार तक आया है, निजी अस्पतालों की मनमानी को लेकर इंदौर से लेकर भोपाल तक कांग्रेस आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने निजी अस्पतालों को लूट की खुली छूट दे रखी है.
जीतू पटवारी ने खुद के रिश्तेदार और सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू का भी उदाहरण देते हुए बताया कि जब ये भी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे थे, तब इनसे भी एक बड़ी राशि वसूली गई. ऐसे में सरकार के द्वारा तय किए गए दामों से निजी अस्पताल अधिक राशि वसूल कर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
प्रशासन पर भी कांग्रेस हमलावर
जीतू पटवारी की प्रेस वार्ता को लेकर भी कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन पर बीजेपी की कठपुतली होने के आरोप लगाए, जीतू पटवारी ने कहा कि एक समय वह भी था जब कैलाश विजयवर्गीय को रेसिडेंसी में जाने से रोका गया था और उन्होंने कहा था कि वे शहर में आग लगा देंगे. लेकिन कांग्रेस का काम शहर में आग लगाना नहीं बल्कि लगी हुई, आग को बुझाना चाहते हैं. कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि वे तो कई अधिकारियों को पीट भी चुके हैं.
निजी अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, इसमें कुछ हद तक हकीकत भी है. अभी तक इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें निजी अस्पतालों के द्वारा ज्यादा बिल वसूलने की शिकायतें सामने आ रही हैं. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी अस्पतालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए थे, लेकिन उसका कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है.