इंदौर। धार के मनावर में हुई मॉब लिचिंग को लेकर जारी राजनैतिक बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने इस घटना में स्थानीय बीजेपी सरपंच रमेश जूनापानी को जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले में कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे स्थानीय सरपंच हैं, जिसने साजिश के तहत भीड़ को उकसाकर इस घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इससं बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है.
इस मामले में लगातार बीजेपी पर पलटवार कर रही कांग्रेस का दावा है कि मनावर के शिवपुर खेड़ी खिड़किया में पैसे के लेन-देन के मामले में छह किसानों के साथ मॉब लिंचिंग की गई. उन पर हमला करवाकर हत्या करने की साजिश बीजेपी के सरपंच ने रची. बीजेपी के सरपंच और बीजेपी नेता रमेश जूनापानी ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया.
राकेश सिंह यादव का कहना है कि भीड़ को उकसाकर उसने घटना को अंजाम दिया. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. बता दें कि यह बीजेपी के रमेश जूनापानी गांव के सरपंच हैं. कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि पूर्व के 15 साल के भाजपा शासन में कई मॉब लिंचिंग की घटनाओं को बीजेपी के नेताओं ने अंजाम दिया था.