इंदौर। कांग्रेस नेता शशि थरूर शहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त थरुर के स्वागत में खडे़ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कमुक्की शुरु हो गई, जिससे बचते हुए थरुर गाड़ी में बैठकर आनन-फनन में एयरपोर्ट से रवाना हो गए.
मीडिया से बातचीत करते हुए शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच में जो कठिनाई है, उसके लिए कांग्रेस ही भारत के हित में काम करेगी. पाकिस्तान का कोई भी हक पीओके पर नही है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर शशि थरूर ने कहा कि इमरान खान ने यूएन में जो कहा वह ठीक नहीं था.
वहीं दिग्विजय सिंह के पाक प्रधानमंत्री को जी कहकर संबोधित करने के सवाल पर शशि थरूर गोलमोल जबाव देते नजर आए. कई बार देखा जाता है कि जब भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बड़ा नेता आता है तो कार्यकर्ता उससे मिलने के लिए उत्साह में दिखते हैं. इसी दौरान धक्कामुक्की भी हो जाती है.