ETV Bharat / state

प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया को दी खुली चुनौती, कहा- सिलावट की जगह खुद लड़ें चुनाव - विधानसभा उपचुनाव

सांवेर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांवेर से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है. पढ़िए पूरी खबर.

premchand-guddu-warns-scindia
प्रेमचंद गुड्डू
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:46 PM IST

इंदौर। विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सांवेर सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने तुलसी सिलावट की जगह खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. सांवेर में सक्रियता के सवाल पर पूर्व सांसद गुड्डू ने कहा कि, सांवेर विधानसभा क्षेत्र की जनता गद्दारों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करती है, इसलिए उपचुनाव में क्षेत्र का मतदाता सिंधिया और उनके समर्थकों को सबक सिखाने को तैयार है.

प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी खुली चुनौती

प्रेमचंद गुड्डू सोयाबीन की फसल बर्बादी को लेकर किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरोप लगाया कि, सालों से सांवेर की जनता जन सुविधाओं के लिए परेशान हैं, अब जबकि उपचुनाव करीब हैं, तो तुलसी सिलावट मतदाताओं को रिझाने के लिए झूठी घोषणाएं करवा रहे हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है और किसानों को शिवराज सरकार और तुलसीराम सिलावट की ओर से कोई राहत या मुआवजे की पहल नहीं की जा रही है. ऐसी स्थिति में किसान उपचुनाव में अपनी उपेक्षा का बदला लेगा.

प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि, अब मतदाताओं को फिर धोखा देने के लिए सिलावट और सिंधिया सांवेर में सक्रियता दिखा रहे हैं. ऐसे में यदि खुद सिंधिया भी सांवेर से चुनाव लड़ें, तो जनता उन्हें सबक सिखा कर दम लेगी, क्योंकि सांवेर की जनता, कभी भी गद्दारों को बर्दाश्त नहीं करती.

सांवेर सीट पर होना है उपचुनाव

इंदौर जिले की सांवेर सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास सिपहसालार मंत्री तुलसीराम सिलावट बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हैं. यही कारण है कि, सांवेर चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं से वे सीधे संपर्क में हैं. सिंधिया खुद सभी नेताओं को फोन लगा रहे हैं और बोल रहे हैं कि, तुलसी आपको सौंप दिया है, उनकी मदद करें. वहीं कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू भी लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

इंदौर। विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सांवेर सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने तुलसी सिलावट की जगह खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. सांवेर में सक्रियता के सवाल पर पूर्व सांसद गुड्डू ने कहा कि, सांवेर विधानसभा क्षेत्र की जनता गद्दारों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करती है, इसलिए उपचुनाव में क्षेत्र का मतदाता सिंधिया और उनके समर्थकों को सबक सिखाने को तैयार है.

प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी खुली चुनौती

प्रेमचंद गुड्डू सोयाबीन की फसल बर्बादी को लेकर किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरोप लगाया कि, सालों से सांवेर की जनता जन सुविधाओं के लिए परेशान हैं, अब जबकि उपचुनाव करीब हैं, तो तुलसी सिलावट मतदाताओं को रिझाने के लिए झूठी घोषणाएं करवा रहे हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है और किसानों को शिवराज सरकार और तुलसीराम सिलावट की ओर से कोई राहत या मुआवजे की पहल नहीं की जा रही है. ऐसी स्थिति में किसान उपचुनाव में अपनी उपेक्षा का बदला लेगा.

प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि, अब मतदाताओं को फिर धोखा देने के लिए सिलावट और सिंधिया सांवेर में सक्रियता दिखा रहे हैं. ऐसे में यदि खुद सिंधिया भी सांवेर से चुनाव लड़ें, तो जनता उन्हें सबक सिखा कर दम लेगी, क्योंकि सांवेर की जनता, कभी भी गद्दारों को बर्दाश्त नहीं करती.

सांवेर सीट पर होना है उपचुनाव

इंदौर जिले की सांवेर सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास सिपहसालार मंत्री तुलसीराम सिलावट बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हैं. यही कारण है कि, सांवेर चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं से वे सीधे संपर्क में हैं. सिंधिया खुद सभी नेताओं को फोन लगा रहे हैं और बोल रहे हैं कि, तुलसी आपको सौंप दिया है, उनकी मदद करें. वहीं कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू भी लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.