ETV Bharat / state

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग - कांग्रेस विरोध प्रदर्शन इंदौर

इंदौर जिले के मानपुर में कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग की है. साथ ही जिला प्रशासन से क्षेत्र में बिजली की समस्याओं के निराकरण की भी मांग की गई है.

Congress demonstrated against central government
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 12:24 AM IST

इंदौर। जिले के मानपुर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल के नेतृत्व में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें समस्त कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की गई है.

Congress demonstrated against central government
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह ने मानपुर क्षेत्र में व्याप्त बिजली की चौपट व्यवस्था को सुधारने का भी अल्टीमेटम स्थानीय प्रशासन को दिया. मनोज सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मानपुर सहित क्षेत्र के ग्रामों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पटरी पर नहीं लाई गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेगी. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.

वहीं तहसीलदार अनुपम पांडे ने ज्ञापन लेते हुए कांग्रेस कार्यकताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा. मौके से मानपुर थाना प्रभारी, नगर निरीक्षक एमएल वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अंगद शर्मा सहित पुलिस बल भी मौजूद था.

इंदौर। जिले के मानपुर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल के नेतृत्व में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें समस्त कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की गई है.

Congress demonstrated against central government
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह ने मानपुर क्षेत्र में व्याप्त बिजली की चौपट व्यवस्था को सुधारने का भी अल्टीमेटम स्थानीय प्रशासन को दिया. मनोज सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मानपुर सहित क्षेत्र के ग्रामों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पटरी पर नहीं लाई गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेगी. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.

वहीं तहसीलदार अनुपम पांडे ने ज्ञापन लेते हुए कांग्रेस कार्यकताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा. मौके से मानपुर थाना प्रभारी, नगर निरीक्षक एमएल वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अंगद शर्मा सहित पुलिस बल भी मौजूद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.