ETV Bharat / state

इंदौरः कांग्रेस ने प्रशासन से की बसों में डीजल भराने की मांग, सीएम से मिलने जाना चाहते हैं भोपाल

कांग्रेस ने इंदौर नापतोल विभाग से की मांग की है कि वे जिले की समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने भोपाल जाना चाहते हैं. लिहाजा उनके लिए बस में डीजल भराने की व्यवस्था की जाए. कांग्रेस का कहना है कि जब नापतोल विभाग सीएम शिवराज की रैली के लिए बसों का इंतजाम कर सकता है, उनके लिए भी बसों की व्यवस्था करें.

Demand for filling diesel in buses
बसों में डीजल भराने की मांग
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:01 PM IST

इंदौर। कांग्रेस ने भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए जाने के लिए 100 बसों के डीजल की व्यवस्था कराने की मांग नापतोल विभाग से की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब मुख्यमंत्री शिवराज की सभा के लिए सांवेर विधानसभा में 600 बसों का डीजल विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा सकता है. तो मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाने वाले लोगों के लिए भी यह व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कराई जा सकती है.

बसों में डीजल भराने की मांग

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नापतोल विभाग को एक मांग पत्र सौंपा है. इस मांग पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 5 अगस्त को वह इंदौर से भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर शहर के निजी अस्पतालों और निजी विद्यालयों की लूट के विरोध में मुलाकात करने के लिए जाना चाहते हैं. इसके लिए सौ बसों के डीजल की व्यवस्था करवाई जाए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा 26 सितंबर को सांवेर विधानसभा में आयोजित की गई थी. इसमें छह सौ बसों का डीजल विभाग द्वारा निशुल्क सरकारी खर्चे पर भरवाया गया.

ऐसे में यदि हम भी मुख्यमंत्री से निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूटमार और निजी विद्यालयों द्वारा की जा रही लूट के विरोध में बसों से भोपाल जाना चाहते हैं. तो विभाग को डीजल की व्यवस्था करवाई जानी चाहिए. बता दें मुख्यमंत्री की सभा में भेजी गई बसों को लेकर लगातार विरोध हो रहा है इसे लेकर दिग्विजय सिंह ने भी एक पत्र लिखा है और कांग्रेस के द्वारा चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है.

इंदौर। कांग्रेस ने भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए जाने के लिए 100 बसों के डीजल की व्यवस्था कराने की मांग नापतोल विभाग से की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब मुख्यमंत्री शिवराज की सभा के लिए सांवेर विधानसभा में 600 बसों का डीजल विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा सकता है. तो मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाने वाले लोगों के लिए भी यह व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कराई जा सकती है.

बसों में डीजल भराने की मांग

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नापतोल विभाग को एक मांग पत्र सौंपा है. इस मांग पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 5 अगस्त को वह इंदौर से भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर शहर के निजी अस्पतालों और निजी विद्यालयों की लूट के विरोध में मुलाकात करने के लिए जाना चाहते हैं. इसके लिए सौ बसों के डीजल की व्यवस्था करवाई जाए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा 26 सितंबर को सांवेर विधानसभा में आयोजित की गई थी. इसमें छह सौ बसों का डीजल विभाग द्वारा निशुल्क सरकारी खर्चे पर भरवाया गया.

ऐसे में यदि हम भी मुख्यमंत्री से निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूटमार और निजी विद्यालयों द्वारा की जा रही लूट के विरोध में बसों से भोपाल जाना चाहते हैं. तो विभाग को डीजल की व्यवस्था करवाई जानी चाहिए. बता दें मुख्यमंत्री की सभा में भेजी गई बसों को लेकर लगातार विरोध हो रहा है इसे लेकर दिग्विजय सिंह ने भी एक पत्र लिखा है और कांग्रेस के द्वारा चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.