इंदौर। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट भी शामिल है. सांवेर सीट को प्रदेश की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. यही वजह है कि सांवेर में चुनाव जीतने के लिए प्रमुख दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं सांवेर में निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को हटाने की मांग चुनाव आयोग के समक्ष रखी है.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने कहा है कि सांवेर विधानसभा में 5000 मतदाता ऐसे हैं, जो बैलट पेपर के जरिए मतदान कर रहे हैं, लेकिन कई बार मांग करने के बावजूद अब तक उन्हें ऐसे मतदाताओं की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि जिले में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है और शुरुआत से ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जा रही है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि अभी तक बैलेट पेपर से मतदान करने वालों की सूची नहीं मिलने से कांग्रेस मतदाताओं से संपर्क भी नहीं कर पाई है. वहीं इंडेक्स कॉलेज का मतदान केंद्र बनाए जाने पर भी कांग्रेस ने आपत्ति ली है.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव 2020: सांवेर विधानसभा सीट पर प्रशासन की तैयारियां पूरी, कोरोना काल में एहतियात के साथ होंगे मतदान
सांवेर में हो रहे उप चुनाव पर कांग्रेस लगातार प्रशासन पर आरोप लगा रही है कि उसके द्वारा निष्पक्षता से चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता DIG ऑफिस पर भी प्रदर्शन कर चुकी है.