ETV Bharat / state

कहीं बेटी की विदाई में हुआ खूनी संघर्ष, तो कहीं बारात में चली गोली, 7 घायल

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 4:35 PM IST

इंदौर जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते बेटी की विदाई के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. दूसरा मामला जिले के उज्जैनया गांव का है, जहां शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान 16 वर्षीय नाबालिग को सर में गोली लगी है.

conflict-on-two-sides-harsh-firing-on-barat-in-indore
खूनी संघर्ष का मामला

इंदौर। जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में बेटी की विदाई के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है, जिनका एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं एक और घटना जिले के खुडैल थाना क्षेत्र के उज्जैनया गांव में शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान हुई, जब 16 वर्षीय कराटे गोल्ड मेडलिस्ट नाबालिग बच्चे के सर में गोली लगने का मामला सामने आया है. फिलहाल इलाज के लिए बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

खूनी संघर्ष का मामला

पहले मामले में एक परिवार बेटी की विदाई कर रहा था, विदाई होते ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के दो युवकों ने चाकू और डंडों से हमला कर दिया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस घटना में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष

घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. दुल्हन ने छेड़छाड़ के मामले में बीते दिनों पड़ोस के दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. वहीं दुल्हन की विदाई के बाद हुए खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है. पुलिस ने पूरे मामले में दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली

वहीं दूसरे मामले में उज्जैनया गांव में एक परिवार के यहां शादी समारोह के दौरान बारात दरवाजे पर लगने वाली थी. इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिसमें अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए 16 वर्षीय अल्पेश शर्मा के सर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में तत्काल बराती और परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. अल्पेश एक कराटे चैंपियन है और कई पदक उसे मिल चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इंदौर। जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में बेटी की विदाई के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है, जिनका एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं एक और घटना जिले के खुडैल थाना क्षेत्र के उज्जैनया गांव में शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान हुई, जब 16 वर्षीय कराटे गोल्ड मेडलिस्ट नाबालिग बच्चे के सर में गोली लगने का मामला सामने आया है. फिलहाल इलाज के लिए बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

खूनी संघर्ष का मामला

पहले मामले में एक परिवार बेटी की विदाई कर रहा था, विदाई होते ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के दो युवकों ने चाकू और डंडों से हमला कर दिया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस घटना में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष

घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. दुल्हन ने छेड़छाड़ के मामले में बीते दिनों पड़ोस के दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. वहीं दुल्हन की विदाई के बाद हुए खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है. पुलिस ने पूरे मामले में दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली

वहीं दूसरे मामले में उज्जैनया गांव में एक परिवार के यहां शादी समारोह के दौरान बारात दरवाजे पर लगने वाली थी. इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिसमें अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए 16 वर्षीय अल्पेश शर्मा के सर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में तत्काल बराती और परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. अल्पेश एक कराटे चैंपियन है और कई पदक उसे मिल चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.