ETV Bharat / state

बाय पैक मशीन को लेकर निजी अस्पतालों से सामने आ रहीं शिकायतें, जिला प्रशासन जल्द करेगा कार्रवाई - कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर

इंदौर में बाय पैक मशीन को लेकर निजी अस्पतालों से लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. प्रशासन का दावा है कि उनके द्वारा इन मशीनों के लिए दरों को निर्धारित किया गया है.

indore
इंदौर प्रशासन
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 11:42 AM IST

इंदौर। शहर के निजी अस्पतालों से बाय पैक मशीन को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. निजी अस्पतालों से लगातार ये बात निकल के आ रही है कि बाय पैक मशीन को लेकर मरीजों से निजी अस्पताल अधिक राशि वसूल कर रहे हैं. बाय पैक मशीन में लगने वाली किट के नाम पर भी दोगुनी वसूली की जा रही है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि उनके द्वारा इन मशीनों के लिए दरों को निर्धारित किया गया है.

मनीष सिंह, कलेक्टर

इंदौर में जिला प्रशासन को 40 से ज्यादा बाय पैक मशीनें दान में मिली थीं. इन मशीनों को प्रशासन के द्वारा अस्पतालों में उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब बात निकल कर सामने आ रही है कि प्रशासन के द्वारा जो मशीनें निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई थी. उन पर कोरोना संक्रमित मरीजों से ज्यादा चार्ज वसूला जा रहा है. इसे लेकर कई निजी अस्पतालों से बात भी सामने निकल कर आ रही है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि इन मशीनों के साथ ही कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए प्रशासन ने दरों को पहले से ही निर्धारित किया हुआ है, लेकिन फिर भी यदि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। शहर के निजी अस्पतालों से बाय पैक मशीन को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. निजी अस्पतालों से लगातार ये बात निकल के आ रही है कि बाय पैक मशीन को लेकर मरीजों से निजी अस्पताल अधिक राशि वसूल कर रहे हैं. बाय पैक मशीन में लगने वाली किट के नाम पर भी दोगुनी वसूली की जा रही है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि उनके द्वारा इन मशीनों के लिए दरों को निर्धारित किया गया है.

मनीष सिंह, कलेक्टर

इंदौर में जिला प्रशासन को 40 से ज्यादा बाय पैक मशीनें दान में मिली थीं. इन मशीनों को प्रशासन के द्वारा अस्पतालों में उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब बात निकल कर सामने आ रही है कि प्रशासन के द्वारा जो मशीनें निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई थी. उन पर कोरोना संक्रमित मरीजों से ज्यादा चार्ज वसूला जा रहा है. इसे लेकर कई निजी अस्पतालों से बात भी सामने निकल कर आ रही है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि इन मशीनों के साथ ही कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए प्रशासन ने दरों को पहले से ही निर्धारित किया हुआ है, लेकिन फिर भी यदि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.