इंदौर। पुलिस लगातार भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है और कई बड़े माफियाओं को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही पुलिस फरार रसूखदार भूमाफियाओं को पकड़ने का प्रयास कर रही है. कई भू माफियाओं की शिकायत करने में अभी भी शिकायकर्ता डर रहे हैं जिसके बाद इंदौर एसपी ने अपने ऑफिस के बाहर एक शिकायत पेटी लगवाई है. जहां पर संबंधित भू-माफियाओं की शिकायत की जा सकती है. वहीं उस पेटी को खुद एसपी खोलेंगे और उसमें जो शिकायत मिलेगी, तो उस पर कार्रवाई करेंगे. पुलिस ने लोगों की फरियाद सुनने के लिए एक तरह का तरीके अपनाया है.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल के बाद पेटी लगाने का फैसला
इंदौर पुलिस ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कई कुख्यात भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें अपनी गिरफ्त में भी ले लिया. लेकिन उसके बाद भी इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आम जनता में संशय है, उसे देखते हुए कई लोग अभी भी कई कुख्यात भू माफियाओं की शिकायत लेकर पुलिस के पास नहीं पहुंच रहे हैं. लेकिन अब एसपी ने अपने कार्यालय के बाहर एक पेटी लगाई गई है. इस पेटी के माध्यम से वह जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि कोई भी शिकायतकर्ता इस पेटी में संबंधित भूमाफिया की शिकायत डाल कर अपने नाम को गुप्त रख सकता है. वहीं एसपी ने अपने कार्यालय के बाहर पेटी लगाई है और इस पेटी की चाबी खुद एसपी ने अपने पास है यदि कोई भी शिकायतकर्ता इस पेटी में संबंधित भू-भूमाफिया की शिकायत करेगा तो निश्चित तौर पर एसपी ने आम जनता से आह्वान किया है कि वह खुद उस पर कार्रवाई करेंगे.
वैक्सीनेशन अभियान या 'मजाक': कोल्ड चेन तोड़कर सिर पर ढोहे जा रही है वैक्सीन
अभी भी कई फरार चल रहे भू माफिया
इंदौर पुलिस भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ कर रही है. लेकिन इस अभियान में शहर के नामी माफिया अब तक पुलिस के गिरफ्त से दूर है. जिनके ऊपर एसपी ने इनाम की राशि भी बढ़ाई है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी, इनकी गिरफ्तारी को लेकर भी अधिकारियों का कहना है कि सभी फरार भू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों का यह भी कहना है कि जितने भी फरार भूमाफिया है, उन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर टीमें लगाई हुई है और जल्दी शहर के कई नामचीन भू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसी के साथ उनके घरों के साथ ही उनके कार्यालय पर भी छापे मार कार्रवाई की जा रही है लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले ही वह लोग फरार हो जा रहे हैं.