ETV Bharat / state

Communal Clash Nuh: VHP की बृजमंडल यात्रा पर पथराव व आगजनी के विरोध में इंदौर में हिंदू संगठनों ने पुतले फूंके

हरियाणा के मेवात व नूंह में विश्व हिंदू परिषद की बृजमंडल यात्रा पर हुए पथराव और हिंसा से लोगों में रोष है. इस घटना के विरोध में इंदौर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चार क्षेत्रों में प्रदर्शन करते हुए उपद्रवियों के पुतले फूंके.

Communal Clash Nuh
VHP की बृजमंडल यात्रा पर पथराव व आगजनी के विरोध में पुतले फूंके
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 1:45 PM IST

VHP की बृजमंडल यात्रा पर पथराव व आगजनी के विरोध में पुतले फूंके

इंदौर। बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की जिहादी मानसिकता के लोग तीर्थ यात्रियों पर पथराव और हिंसा करेंगे तो हिंदू संगठनों को भी आत्मरक्षा के लिए तैयार रहना होगा. हरियाणा में हिंसा के खिलाफ इंदौर में मालवा मिल, बड़ा गणपति चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा, भवर कुआं और महू कोतवाली चौराहे पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर हुए हमले को लेकर प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिहादी मानसिकता और जिहदी लोगों का पुतला भी फूंका.

सयम रहते चेतने की जरूरत : इस अवसर पर विश्व हिंदू संगठन के प्रांत प्रमुख राजेश बिंजवे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिहादी मानसिकता के फलस्वरूप भारत में अलग-अलग स्थानों पर नए पाकिस्तान तैयार हो रहे हैं, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा घटना के खिलाफ बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद अब जन जागरण अभियान के तहत पुतला दहन कार्यक्रम चला रहा है. समय रहते सभी जागृत नहीं हुए तो इस तरह की घटनाएं देशभर में होंगी. उन्होंने कहा हालांकि इस कायराना हमले से कोई भी डरने वाला नहीं है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग : विहिप ने मांग की कि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण के साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होना चाहिए. देश में अलग-अलग विवादों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसको लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि प्राचीन शिव मंदिर की धार्मिक यात्रा पर भारी पथराव और आगजनी के साथ सीधी गोली चलाई गईं. इसमें दो होमगार्ड जवानों की भी मृत्यु हो गई जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ तीर्थयात्री घायल हो गए. इस घटना के विरोध में अब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जन जागरण अभियान चला रहा है.

VHP की बृजमंडल यात्रा पर पथराव व आगजनी के विरोध में पुतले फूंके

इंदौर। बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की जिहादी मानसिकता के लोग तीर्थ यात्रियों पर पथराव और हिंसा करेंगे तो हिंदू संगठनों को भी आत्मरक्षा के लिए तैयार रहना होगा. हरियाणा में हिंसा के खिलाफ इंदौर में मालवा मिल, बड़ा गणपति चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा, भवर कुआं और महू कोतवाली चौराहे पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर हुए हमले को लेकर प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिहादी मानसिकता और जिहदी लोगों का पुतला भी फूंका.

सयम रहते चेतने की जरूरत : इस अवसर पर विश्व हिंदू संगठन के प्रांत प्रमुख राजेश बिंजवे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिहादी मानसिकता के फलस्वरूप भारत में अलग-अलग स्थानों पर नए पाकिस्तान तैयार हो रहे हैं, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा घटना के खिलाफ बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद अब जन जागरण अभियान के तहत पुतला दहन कार्यक्रम चला रहा है. समय रहते सभी जागृत नहीं हुए तो इस तरह की घटनाएं देशभर में होंगी. उन्होंने कहा हालांकि इस कायराना हमले से कोई भी डरने वाला नहीं है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग : विहिप ने मांग की कि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण के साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होना चाहिए. देश में अलग-अलग विवादों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसको लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि प्राचीन शिव मंदिर की धार्मिक यात्रा पर भारी पथराव और आगजनी के साथ सीधी गोली चलाई गईं. इसमें दो होमगार्ड जवानों की भी मृत्यु हो गई जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ तीर्थयात्री घायल हो गए. इस घटना के विरोध में अब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जन जागरण अभियान चला रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.