इंदौर। मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले वुमन एडवेंचर ग्रुप की पदाधिकारियों को जिला प्रशासन ने एक समारोह में सम्मानित किया. महिलाओं की विंटर कार रैली और तरह-तरह की एडवेंचर एक्टिविटी करने वाला वुमन एडवेंचर ग्रुप अब जिला प्रशासन के जन जागरण अभियान में भी सक्रिय नजर आएगा.
महिला एडवेंचर ग्रुप ने गांव- गांव पहुंचकर रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था. इस एक्टिविटी के तहत जिले में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा था. अब जिला प्रशासन के स्तर पर टूरिज्म फेस्ट जैसे कई आयोजन हो रहे हैं, इसी के मद्देनजर ऐसे तमाम आयोजनों में सक्रिय महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने एडवेंचर वुमन ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया.
कलेक्टर लोकेश जाटव और जिला पंचायत के सीईओ नेहा मीणा ने सभी महिलाओं को मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समूह की करीब 30 से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई. जिन्होंने बताया कि अब वुमन एडवेंचरस ग्रुप शहर में महिला जागरूकता एवं जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यक्रमों में भी सकरी भूमिका निभाएगा.