इंदौर। जैसै-जैसे उपचुनाव की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां जीतने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रही हैं. इंदौर की सांवेर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कई सौगातें देने के लिए पहुंच रहे हैं. 27 सितंबर को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा नर्मदा के पानी को लेकर भी खास सौगातें दी जाएंगी. बीजेपी ने कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
नर्मदा के पानी को घर-घर पहुंचाने का मुद्दा
इंदौर की सांवेर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 सितंबर को सभा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. सांवेर विधानसभा में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने खास तैयारियां की हैं. बीजेपी के द्वारा कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया है. सांवेर में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां खुद प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट देख रहे हैं. सांवेर में होने वाले इस कार्यक्रम में बीजेपी के द्वारा नर्मदा के पानी को घरों और खेतों तक पहुंचाने का मुद्दा रखा गया है और इसके लिए पूरा श्रेय बीजेपी ले रही है.
जल्दी लग सकती है आचार संहिता
सांवेर में होने वाली सभा के लिए बीजेपी ने पूरी विधानसभा को पोस्टरों से पाट दिया है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि, उपचुनाव को लेकर जल्दी आचार संहिता लग सकती है और कल होने वाली मुख्यमंत्री की सभा भी निरस्त करनी पड़ सकती है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर बीजेपी ने इंदौर में कई कार्यक्रम आयोजित किए. बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर एक ओर जहां बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, तो वहीं बूथ को मजबूत करने का काम भी शुरू कर दिया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.