इंदौर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है. भीमराव अंबेडकर जन्म स्थली महू में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2 दिन के महोत्सव का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
कमलनाथ ने स्मारक पर बनी प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. साथ ही अनुयायियों के लिए बनी भोजनशाला में पहुंचकर उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ भोजन भी किया. कमलनाथ ने देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं.
दतिया में निकाला चल समारोह
दतिया में भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस दौरान शहर में चल समारोह निकाला गया. इस अवसर पर दतिया विधायक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष आरती मौर्य भी उपस्थित रहीं.