इंदौर। 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर स्थित पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. ये पहला मौका है जब मुख्यमंत्री ने इंदौर स्थित कांग्रेस कार्यालय में झंडा वंदन किया है.
झंडा वंदन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, आज देश में कई तरह की समस्याए हैं, उन समस्याओं के समाधान के लिए सभी को एक झंडे के नीचे खड़ा रहना आवश्यक है. इस दौरान भारी संख्या में एकत्र हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.