इंदौर। प्रदेश के एकमात्र ए प्लस ग्रेड वाले विश्वविद्यालय में लगातार अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय में सफाई करने वाले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति रेणु जैन से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को बताया.
समस्या का समाधान नहीं तो सफाई बंद
विश्वविद्यालय के नालंदा और तक्षशिला परिसर में सफाई करने वाले करीब 100 से अधिक कर्मचारी कुलपति रेणु जैन से मिलने पहुंचे, और उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया. कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने जो सफाई कर्मचारियों का वेतन तय किया उन्हें पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा है, साथ ही काटी गई वेतन की जानकारी भी उन्हे नहीं दी जाती है.
लगातार शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं निकाला गया है, सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वो सफाई नहीं करेंगे.
कंपनी का ठेका हो सकता है निरस्त
विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्या पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने नैक की टीम के दौरे के पहले भी शिकायत की थी, वहीं दिए गए ज्ञापन के आधार पर कंपनी को नोटिस देकर कर्मचारियों की शिकायत के बारे में जानकारी ली जाएगी और जरूरत पड़ने पर कंपनी का ठेका भी निरस्त कर दिया जाएगा.