इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब सोलर ऊर्जा से जगमगा सकेगा. अब शहर के तमाम सड़कें और चौराहे के साथ करीब 25 उद्यान सौर ऊर्जा से ही रोशन होंगे. नगर निगम इंदौर आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इसके लिए इंदौर नगर निगम ने वर्तमान वित्तीय बजट में 104 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है. इसके अलावा जल शोधन प्लांट के लिए भी अलग से 100 करोड़ रुपये सोलर ऊर्जा प्लांट के लिए खर्च किए जाएंगे. इतना ही नहीं आगामी वित्तीय वर्ष में करीब शहर की 20,000 परंपरागत लाइटों के स्थान पर शहर के विभिन्न मार्गों अथवा चौराहों पर एलईडी लाइट लगेगी.
सोलर ऊर्जा के लिए 25 उद्यान चयनित
देश के अन्य बड़े संस्थानों के चार्ज पर इंदौर नगर निगम बड़े विद्युत उपयोग वाले कामकाज में सोलर ऊर्जा का उपयोग करने जा रहा है. इस क्रम में शहर के विभिन्न उद्यान जिनमें पार्लर नगर गार्डन स्कीम नंबर-54, कंचन बाग गार्डन, अर्जुनपुरा उद्यान, लाल बाग के सामने गणेशपुरी उद्यान, गणेश मंदिर खजराना इंद्रपुरी स्थित शिव मंदिर उद्यान, पावन धाम उद्यान समेत वार्ड क्रमांक-36 में सोलर लाइट के कार्य प्रस्तावित हैं.
देश का सबसे साफ सुथरा शहर, मरीजों की बढ़ती संख्या, लेकिन फिर भी सफाई कर्मी जुटे
फिलहाल नगर निगम पहले चरण में करीब 25 उद्यानों को सोलर लाइट से रोशन करने की तैयारी में है. इसके अलावा शहर के पांच प्रमुख मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की भी तैयारी है. नगर निगम द्वारा मंडलेश्वर के जुलूस में स्थित फिल्ट्रेशन प्लांट के बड़े पैमाने पर विद्युत वह करता रहा है. यही वजह है कि इस बार जल शोधन प्लांट के पास 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट स्थापित करने की तैयारी है. इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.