इंदौर। कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से 12 वी की परीक्षा शुरू हो गई है. लॉक डाउन के चलते एक और जहां बारहवीं कक्षा के प्रश्न पत्र निरस्त किए गए थे. यग सभी प्रश्नपत्र 9 से 16 जून तक विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश भर में मंगलवार से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. वहीं पहले प्रश्न पत्र के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर खुश नजर आए.
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. वहीं परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों ने परीक्षा दी. पहली बार किसी परीक्षा में छात्रों ने मास्क लगाकर अपना प्रश्न पत्र हल किया. बता दें कि परीक्षा में पहला प्रश्न पत्र केमिस्ट्री का था. वहीं दूसरे चरण में भूगोल का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया है. केमिस्ट्री का पर्चा देने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे छात्र परीक्षा के बाद काफी खुश नजर आए. छात्रों का कहना था कि उनकी सोच के मुताबिक ही प्रश्न पत्र आया है. जिस तरह से उन्होंने प्रश्न पत्र को लेकर पढ़ाई की थी, उसी तरह का प्रश्न पत्र उन्हें मिला है. वहीं कोरोनावायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है.
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 5 से लेकर केवल 17 छात्रों को ही बैठने की व्यवस्था की गई है. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जो निर्देश राज्य शासन और केंद्र शासन ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए हैं. उनका पालन लगातार किया जा रहा है. वहीं छात्र भी प्रशासन की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आए. पहली बार ऐसा लगा है कि किसी खतरे के साए में बच्चों ने अपनी परीक्षा को पूरी की है
इंदौर में आज से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए छात्र - 12 वीं की परीक्षा
इंदौर सहित प्रदेश में एक बार फिर 12 वीं की परीक्षा शुरू हो गई है. केमिस्ट्री का पेपर देकर एक ओर जहां छात्र खुश नजर आए, वहीं व्यवस्थाओं की भी सराहा है.
इंदौर। कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से 12 वी की परीक्षा शुरू हो गई है. लॉक डाउन के चलते एक और जहां बारहवीं कक्षा के प्रश्न पत्र निरस्त किए गए थे. यग सभी प्रश्नपत्र 9 से 16 जून तक विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश भर में मंगलवार से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. वहीं पहले प्रश्न पत्र के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर खुश नजर आए.
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. वहीं परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों ने परीक्षा दी. पहली बार किसी परीक्षा में छात्रों ने मास्क लगाकर अपना प्रश्न पत्र हल किया. बता दें कि परीक्षा में पहला प्रश्न पत्र केमिस्ट्री का था. वहीं दूसरे चरण में भूगोल का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया है. केमिस्ट्री का पर्चा देने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे छात्र परीक्षा के बाद काफी खुश नजर आए. छात्रों का कहना था कि उनकी सोच के मुताबिक ही प्रश्न पत्र आया है. जिस तरह से उन्होंने प्रश्न पत्र को लेकर पढ़ाई की थी, उसी तरह का प्रश्न पत्र उन्हें मिला है. वहीं कोरोनावायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है.
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 5 से लेकर केवल 17 छात्रों को ही बैठने की व्यवस्था की गई है. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जो निर्देश राज्य शासन और केंद्र शासन ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए हैं. उनका पालन लगातार किया जा रहा है. वहीं छात्र भी प्रशासन की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आए. पहली बार ऐसा लगा है कि किसी खतरे के साए में बच्चों ने अपनी परीक्षा को पूरी की है