गुना। जिले में माफियाओं पर सख्त कार्रवाई न होते देख और पुलिस के ढुलमुल रवैए से नाराज सीजेएम कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया सड़क पर उतर गए. मंगलवार को उन्होंने खुद सड़कों पर उतर कर हनुमान चौराहे से निकल रहे 6 से ज्यादा ईंट और भसुआ के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रूकवाकर कार्रवाई की. जिसमें छह ट्रैक्टर ईटों से भरे हुए थे, जबकि एक ट्रॉली भसुआ से भरी जब्त की गई. सीजेएम की इस कार्रवाई की यूचना मिलते ही पुलिस बल आनन-फानन में मौके पर पहुंचा.
सीजेएम मंगलवार की सुबह न्यायालय परिसर के बाहर अतिक्रमण देखने के लिए आए थे, इसी दौरान उनकी नजर ईंट और भसुआ भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पड़ी. जब चालक को रोककर कागजात मांगे तो कुछ नहीं मिला. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सीजीएम ने ईंट और भसुआ जब्त कराया.
वहीं सीजेएम भदौरिया ने कहा कि जिले में लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है. जिस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. वहीं कलेक्टर ने अवैध उत्खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स भी गठित किया है, लेकिन अभी तक टास्क फोर्स ने अब तक शायद ही कोई कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार की है.