इंदौर। शहर में धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने की परंपरा के बीच कोरोना काल में भी घर-घर में अलग-अलग रूप में गणेश विराजेंगे. इसी के चलते इंदौर की एक गणेश भक्त ने चॉकलेट के गणेश जी बनाए हैं, जो गो कोरोना के नारे से महामारी से मुक्ति का संदेश दे रहे हैं, गणेश प्रतिमा के साथ ही कोरोना से लड़ रहे फ्रंट लाइन वॉरियर को भी जगह दी गई है.
इंदौर के श्रीनगर क्षेत्र में रहने वाली निधि शर्मा ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए चॉकलेट गणेश बनाए हैं, जो देखने में अत्यंत खूबसूरत होने के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इन्हें बनाने वाली निधि की माने तो चॉकलेट गणेशा को बनाते वक्त उन्हें कोविड- 19 का ख्याल आया और फिर उसी थीम पर उन्होंने भगवान गणेश को बनाया. गणेश प्रतिमा के साथ उन्होंने कोरोना थीम पर एक तरफ कोरोना वारियर्स के तौर पर काम करने वाली पुलिस तो दूसरी तरफ डॉक्टर्स के स्टैच्यू भी बनाए हैं. चॉकलेट गणेशा में पुलिस के किरदार को दिखाते हुए, ये संदेश दिया गया है कि पुलिस ने लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया था और सबको घर में रखने के लिए प्रयास किये थे. दूसरी ओर डॉक्टर्स ने 6 माह के कोरोना काल में जो भूमिका निभाई है, उसे दर्शाया गया है और उनका सम्मान किया है.
डॉक्टर्स ने कोविड नियमों के पालन, मास्क पहनने के फायदे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सैनिटाइज करने और हाथ धोने के महत्त्व को बताने के साथ ही लोगों की सेवा की है. वहीं कोरोना वायरस की सांकेतिक कृति को भी बनाया गया है. जिसके आगे सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयः श्लोक लिखकर सबके स्वस्थ और निरोगी रहने की कामना की है.
गणपति जी को पृथ्वी पर बिठाया है और पृथ्वी को लॉक बताया गया है, क्योंकि लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया लॉक हो गई थी. गणपति कोरोना की वॉल को मार रहे हैं, जो ये दर्शा रहा है कि विघ्नहर्ता कोरोना सहित सारी दुनिया के विघ्न हर लें. इंदौर के ये चॉकलेट गणेशा इंदौर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से कोरोना संक्रमण की समाप्ति का संदेश दे रहे हैं, ताकि सभी सुखी और स्वस्थ रहें और कोरोना दुनिया से चला जाए.