इंदौर। एमवाय अस्पताल में 5 साल की बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां मालवीय नगर में बीते दिन एक बच्ची पड़ोस में खेलते वक्त अचानक माचिस की तीली से फ्रॉक में आग लगा ली थी. जिसके बाद फ्रॉक पूरी तरह से बच्ची के शरीर में चिपक गई थी. घटना के बाद परिजन तुरंत बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात बच्ची की मौत हो गई.
वहीं परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही और कुछ गलत खिलाने-पिलाने का आरोप लगाया है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. हंगामा बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखा है.