इंदौर। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, बच्चा पास में जमा हुए बारिश के पानी में नहाने गया था. जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई.
बता दें, इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पास पिछले दिनों हुई बारिश से पानी जमा हो गया है. जहां इसी क्षेत्र में रहने वाला एक बच्चा नहाने गया था. इसी दौरान नहाते समय अचानक वो गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी लगते ही रहवासियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. साथ ही पानी से बच्चे के शव को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है.