भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर हॉटस्पॉट बना हुआ है. इंदौर में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही. इंदौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 550 पहुंचने वाली है. इसी तरह भोपाल और उज्जैन में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसको देखते हुए अब प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस इंदौर उज्जैन और भोपाल की मॉनिटरिंग करेंगे.
मध्यप्रदेश के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. हालांकि सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति इंदौर, भोपाल, उज्जैन की है. इसको देखते हुए अब इन 3 जिलों की मॉनिटरिंग प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस करेंगे, जबकि बाकी 49 जिलों की मॉनिटरिंग का जिम्मा 10 आईएएस अधिकारियों को दिया गया है.
यह अधिकारी इन जिलों की करेंगे मॉनिटरिंग :-
- प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को रतलाम, शाजापुर, आगर, इंदौर और नीमच की जिम्मेदारी दी गई है.
- प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
- प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव शिवपुर, मुरैना, भिंड, दतिया और ग्वालियर की जिम्मेदारी संभालेंगे.
- प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई बैतूल, होशंगाबाद, हरदा और सीहोर की जिम्मेदारी संभालेंगे.
- कमिश्नर नितीश व्यास को सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है.
- कमिश्नर डीपी आहूजा को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा और छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है.
- कमिश्नर मुकेश गुप्ता को सिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट की जिम्मेवारी दी गई है.
- कमिश्नर पवन शर्मा देवास रीवा, सिंगरौली, सीधी और सतना की जिम्मेदारी संभालेंगे.
- इसी तरह बी चंद्रशेखर रायसेन, राजगढ़, विदिशा और शिवपुरी की जिम्मेदारी देखेंगे.