इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने हर्बल प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी करने वाली एक कंपनी पर छापा मारा और एक युवती सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल और एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं.
न एजेंसी दी और न रुपए वापस किए : एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर और डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया गया कि तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसे किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन संपर्क किया और कहा कि वह हर्बल प्रोडक्ट की एजेंसी देते हैं. इसके लिए उन्होंने उससे कई किश्तों में हजारों रुपए जमा करवा लिए. इसके बाद ना तो एजेंसी दी गई और ना ही कोई प्रोडक्ट भेजे गए. इस पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह कंपनी बाणगंगा क्षेत्र में कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में संचालित हो रही है.
Indore Crime News: लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी, व्यापारियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच को की शिकायत
छापा मारकर सामान जब्त : क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां पर छापामार कार्रवाई की. टीम ने वहां से आसिफ, नितिन गुर्जर ,एक युवती श्रेयांशी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां से कंप्यूटर, चेक बुक, 14 मोबाइल फोन 1 दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले को ट्रेस कर बाणगंगा पुलिस को दे दिया और बाणगंगा पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने कई लोगों से ठगी कर दो खातों में लाखों रुपए जमा करवाए हैं. उन खातों की जांच पड़ताल की जा रही है. (Cheating in name of franchise) (6people including girl arrested)