इंदौर। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बीच इंदौर कलेक्टर ने दावा किया है कि ये संख्या और बढ़ सकती है. इंदौर कलेक्टर के मुताबिक फिलहाल अभी पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लगभग 450 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट शाम से आना शुरू हो जाएगी. जिसके बाद इन मरीजों की संख्या में वृद्धि भी हो सकती है. जिला कलेक्टर के मुताबिक इंदौर जिला प्रशासन ने खुद को मेंटली प्रिपेयर भी रखा है और उन्हें इतने मरीजों की पॉजिटिव आने की उम्मीद भी है.
इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि इंदौर में जिला प्रशासन के अधिकारी मेंटली प्रिपेयर हैं और कोरोना वायरस की संख्या और बढ़ने की पूरी संभावनाएं भी हैं. कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सक्षम है. रिपोर्ट आने के पूर्व ही कोरोना संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन होम में सुरक्षित कर दिया गया है.
7 दिनों के कर्फ्यू का सख्ती से होगा पालन
कलेक्टर के मुताबिक आने वाले 7 दिनों में अब कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. कलेक्टर मनीष सिंह ने यह भी कहा कि अभी मेंटली सबको तैयार रहना है क्योंकि ये संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल कोरोना के 17 पॉजिटिव केस आने के बाद इंदौर में 44 केस सामने आ चुके हैं.
जिला कलेक्टर के मुताबिक ये संख्या 100 तक भी पहुंच सकती है. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जहां से यह पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं
कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक दवा बाजार को सिर्फ कर्फ्यू में चालू रखने की अनुमति दी गई है. जिला प्रशासन ने साफ किया कि लोग अपने घरों पर ही रहें जिससे कि यह बीमारी कम से कम फैले.