इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नए व दिलचस्प मेहमान आने वाले हैं, जिसमें बंदर की एक प्रजाति बबून ब्लैकबक और सारस जैसे मेहमान का नाम शामिल है. आगामी महीनों में अजगर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. बता दें कि सही देखभाल और अच्छी ब्रीडिंग के चलते चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसमें टॉप पर बब्बर शेर है, जिसकी संख्या अब 11 हो गई है.
पंजाब में दहाड़ेंगे एमपी के शेर, नए मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनेगा इंदौर चिड़ियाघर - animal exchange program
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नए मेहमान आने वाले हैं, जिसकी अनुमति मिल चुकी है, लिहाजा अब जल्द ही एमपी के शेर पंजाब में दहाड़ेंगे, जबकि पंजाब के बबून-सारस यहां के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
नए मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनेगा इंदौर चिड़ियाघर
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नए व दिलचस्प मेहमान आने वाले हैं, जिसमें बंदर की एक प्रजाति बबून ब्लैकबक और सारस जैसे मेहमान का नाम शामिल है. आगामी महीनों में अजगर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. बता दें कि सही देखभाल और अच्छी ब्रीडिंग के चलते चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसमें टॉप पर बब्बर शेर है, जिसकी संख्या अब 11 हो गई है.
Intro:मध्य प्रदेश के साथ ही इंदौर में भी बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है इंदौर स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अब जल्द ही कुछ और दिलचस्प में मान लाए जाएंगे वहीं इस प्राणी संग्रहालय से अब दूसरे प्रदेशों और दूसरे प्राणी संग्रहालय ओं को शेर भी भूल जाएंगे इंदौर के जुने सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र लिखकर जानवरों को एक्सचेंज करने की अनुमति मांगी थी जो उन्हें मिल गई है
Body:इंदौर स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही कुछ और दिलचस्प मेहमान आने वाले हैं जिनमें बंदर की एक प्रजाति बबून ब्लैकबक और सारस जैसे जानवरों के नाम शामिल हैं जो अगले कुछ महीनों में इंदौर वासियों को ज़ू मैं देखने को मिलेंगे वह इसके साथ ही ज़ू मैं नए बने स्नेक हाउस में एक जहरीला अजगर भी देखने को मिलेगा दरअसल इंदौर के जू में सही देखभाल और अच्छी ब्रीडिंग के चलते जानवर की संख्या काफी बढ़ गई है जिस में सबसे ऊपर नाम बब्बर शेर का है जिनकी संख्या इंदौर जू में 11 हो गई है वहीं अब इन शेरों की देखभाल का खर्च भी काफी अधिक जू प्रबंधन पर पड़ रहा है जिसके मद्देनजर जू प्रबंधन के देशभर के जू से संपर्क कर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नई जानवरों की मांग की गई है इंदौर जू की इस मांग पर पंजाब ज़ू ने इंदौर से लॉयन का एक जोड़ा मांगा है जिसके बदले वहां से इंदौर में बबून, ब्लैकबक और सारस जैसे जानवर इंदौर में लाए जाएंगे वहीं पंजाब से मिले इस प्रतिसाद के बाद अब इंदौर जु ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र लिखकर जानवरों को एक्सचेंज करने की अनुमति भी मांगी थी जो उन्हें मिल गई है इंदौर के निगम आयुक्त और महापौर ने भी एक्सचेंज के लिए अपनी अनुमति दे दी है इसी तरह पुणे के जू में से इसी प्रोग्राम के तहत एक मादा बब्बर शेर के बदले अजगर लाने की तैयारी है
बाईट - उत्तम यादव, ज़ू प्रभारी
Conclusion:अगले कुछ महीनों में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के बाद इंदौर के लोग ज़ू मैं और आकर्षक जानवरों को देख सकेंगे
Body:इंदौर स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही कुछ और दिलचस्प मेहमान आने वाले हैं जिनमें बंदर की एक प्रजाति बबून ब्लैकबक और सारस जैसे जानवरों के नाम शामिल हैं जो अगले कुछ महीनों में इंदौर वासियों को ज़ू मैं देखने को मिलेंगे वह इसके साथ ही ज़ू मैं नए बने स्नेक हाउस में एक जहरीला अजगर भी देखने को मिलेगा दरअसल इंदौर के जू में सही देखभाल और अच्छी ब्रीडिंग के चलते जानवर की संख्या काफी बढ़ गई है जिस में सबसे ऊपर नाम बब्बर शेर का है जिनकी संख्या इंदौर जू में 11 हो गई है वहीं अब इन शेरों की देखभाल का खर्च भी काफी अधिक जू प्रबंधन पर पड़ रहा है जिसके मद्देनजर जू प्रबंधन के देशभर के जू से संपर्क कर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नई जानवरों की मांग की गई है इंदौर जू की इस मांग पर पंजाब ज़ू ने इंदौर से लॉयन का एक जोड़ा मांगा है जिसके बदले वहां से इंदौर में बबून, ब्लैकबक और सारस जैसे जानवर इंदौर में लाए जाएंगे वहीं पंजाब से मिले इस प्रतिसाद के बाद अब इंदौर जु ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र लिखकर जानवरों को एक्सचेंज करने की अनुमति भी मांगी थी जो उन्हें मिल गई है इंदौर के निगम आयुक्त और महापौर ने भी एक्सचेंज के लिए अपनी अनुमति दे दी है इसी तरह पुणे के जू में से इसी प्रोग्राम के तहत एक मादा बब्बर शेर के बदले अजगर लाने की तैयारी है
बाईट - उत्तम यादव, ज़ू प्रभारी
Conclusion:अगले कुछ महीनों में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के बाद इंदौर के लोग ज़ू मैं और आकर्षक जानवरों को देख सकेंगे