इंदौर| CBSE ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार रिजल्ट घोषित करने में तेजी दिखाते हुए सभी जोन के रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद स्कूलों ने छात्र-छात्राओं को बुलाकर उनको रिजल्ट की जानकारी दी.
माना जा रहा था कि सीबीएसई के रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते तक जारी होंगे लेकिन बोर्ड ने रिजल्ट आज ही जारी कर दिया. रिजल्ट जारी होते ही इंदौर समेत अंचल के छात्रों ने रिजल्ट को लेकर खुशी जताई है. छात्रों के मुताबिक इस बार परीक्षा में पेपर आसान आए थे, जिसके कारण सभी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अच्छा आया है.
आज रिजल्ट की घोषणा के बाद कई छात्र-छात्राओं को संबंधित स्कूलों ने बुलाकर उनको रिजल्ट की जानकारी दी. इस दौरान स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. स्कूल में पहुंचे सभी टॉपर्स ने मिलकर स्कूल में जश्न मनाया.