इंदौर। देशभर में सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है. इंदौर में भी कई स्कूल के बच्चों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल करके परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.
10वीं के सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होते ही इंदौर के डीपीएस समेत सन्मति स्कूल के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिले के कई बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. इनमें आरना लड्ढा ने 95.55 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं पहल जायसवाल ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
जो बच्चे परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम श्रेणी में आए हैं उन्हें स्कूलों में आमंत्रित किया गया. जिन्होंने अपने अभिभावकों के साथ पढ़ाई की बेहतर प्लानिंग और टाइम टेबल बनाकर की गई पढ़ाई को जरूरी बताते हुए सफलता का सूत्र बताया.