इंदौर। शहर में पिछले दिनों युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया गया था. इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर से कलेक्टर से किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. वहीं, युवक कांग्रेस द्वारा इस दौरान प्रदर्शन कर रैली भी निकाली गई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 से 12 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया था : युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में इंदौर के कलेक्टर ऑफिस पर एक बड़ा आंदोलन किया गया था. इसमें बढ़ती बेरोजगारी, व्यापमं एग्जाम में गड़बड़ी के साथ ही तमाम तरह के मुद्दे थे. इस दौरान युवक कांग्रेस द्वारा रैली और जुलूस को लेकर किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इसके बाद भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से गहमागहमी भी हुई थी. रावजी बाजार पुलिस ने इस पूरे मामले में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, जिला अध्यक्ष दौलत पटेल, कार्यकारी शहर अध्यक्ष तत्सम भट्ट, शहर अध्यक्ष रमीज खान सहित 10 से 12 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
10 साल सीएम रहने वाले व्यक्ति को अफवाह फैलाना शोभा नहीं देता: कैलाश विजयवर्गीय
आपस में भिड़ गए थे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता : गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी भर्ती परीक्षाओं में व्यापमं के कथित फर्जीवाड़े के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश भर में लगातार प्रदर्शन कर रही है. इंदौर में भी व्यापमं घोटाले की जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम था. एनएसयूआई के कार्यकर्ता कलेक्टर ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी की थी. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और एक-दूसरे पर लात- घूंसे बरसाने लगे थे. इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया. पुलिस ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित कार्यकर्ताओं, समर्थकों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तारी के दौरान मीडिया से चर्चा में विक्रांत भूरिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदर्शन के दौरान भाजपा के लोग हमें मारने पीटने लगे. उन्होंने आरोप लगाया था कि व्यापमं की गड़बड़ी में खुद कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सीएम के ओएसडी शामिल हैं. (Case filed against Youth Congress President) (Youth Congress protest without permission)