इंदौर। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के कार्यालय के सामने हर्ष फायरिंग करने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है. बीते दिन बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के कार्यालय के बाहर चली गोली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
वीडियो वायरल होने के बाद हकरत में आयी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. जबकि आरोपी खुलेआम शहर में घूमकर मीडिया से बात भी कर रहा है. फायरिंग उस वक्त की गयी थी जब कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय कोर्ट से मिली जमानत के बाद इंदौर जेल से बाहर निकलकर कार्यालय पहुंचे थे.
बीजेपी कार्यकर्ता आकाश की रिहाई पर खुशी का इजहार का ढोल नगाड़ों पर डांस कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने 4-5 हर्ष फायर किये थे. मीडिया से बात करते हुये फायरिंग करने वाले युवक ने कहा कि उसके पास एयर गन है. युवक ने आकाश विजयवर्गीय से व्यक्तिगत संबंध होने से इंकार किया है.