इंदौर। कलेक्टर जनसुनवाई में लगातार भू-माफिया के खिलाफ शिकायतें बढ़ती जा रही हैं, इस बार भी जनसुनवाई में बड़ी संख्या में विभिन्न गृह निर्माण संस्था और भू-माफिया के खिलाफ पीड़ितों ने शिकायत कर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले निर्देशों के बाद इंदौर पुलिस लगातार भू-माफिया पर शिकंजा कस रही है, इसी कड़ी में जहां कुख्यात भू-माफिया पर इंदौर पुलिस ने शिकंजा कसा तो कई पीड़ित भी पुलिस से शिकायत करने पहुंच रहे हैं.
शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस तरह उन्होंने अपनी मेहनत की पूंजी से विभिन्न गृह निर्माण संस्था और भू-माफिया से प्लाट खरीदे थे, लेकिन उनके अध्यक्ष ने विभिन्न तरीके से संस्थाओं में हेराफेरी कर दी गई, जिनके कारण उन्हें प्लाट उपलब्ध नहीं हो पाया.