इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड पर एक कार बिजली के पोल से टकरा गई. कार के ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उसे निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मंगलवार देर रात द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित सुख निवास रोड पर रहने वाले संतोष परिहार की गाड़ी अचानक से असंतुलित होकर बिजली के पोल से जा टकराई. भीषण टक्कर के चलते व्यवसायी के सिर में गंभीर चोट लगने से निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक संतोष परिहार व्यवसाय को देखने के लिए गए हुए थे. वहीं से लौटते हुए ये हादसा होना बताया जा रहा है. बता दें इंदौर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. इसके पहले भी इस तरह के एक्सीडेंट के मामले सामने आ चुके हैं.