इंदौर। सीएए और एनआरसी को लेकर अभी तक देश में आज भी बयानों को दौर जारी है, वहीं कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने CAA को लेकर कहा है कि अब ये कानून बन चुका है और कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से मना नहीं कर सकता. साथ ही लक्ष्मण सिंह ने IIFA अवॉर्ड को लेकर भी स्थान परिवर्तन की बात करते हुए कहा कि इसके आयोजन से बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर होगा.
संसद किसी एक पार्टी की नहीं होती
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सीएए को लेकर कहा है कि अब यह कानून बन चुका है कानून बदलने के लिए बहुमत की जरूरत होती है और यदि बहुमत नहीं है तो हमें उस कानून को मान लेना चाहिए. लक्ष्मण सिंह के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ये जरूर कह रहे हो कि वो इसे प्रदेश में लागू नहीं करना चाहते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग ये भी कह रहे हैं कि ये लागू होना चाहिए. लक्ष्मण सिंह ने ये भी कहा कि संसद किसी एक पार्टी की नहीं होती है, इसलिए कानून में सिर्फ इतना बदलाव किया गया है कि पहले नागरिकता 11 साल में दी जाती थी जिसे इसे अब 4 साल कर दिया गया है.
वहीं IIFA को लेकर भी कांग्रेस विधायक ने अपने ट्वीट पर कहा कि परीक्षा के समय तेज आवाज में संगीत बजाया जाएगा. इसके साथ ही क्लासरूम को मेकअप रूम बनाया जाएगा, जिससे बच्चों के एग्जाम में निश्चित रूप से व्यवधान पैदा होगा. जिसके चलते उन्होंने स्थान परिवर्तन करने की बात कही हैं. लक्ष्मण सिंह के मुताबिक IIFA अच्छी बात है, लेकिन उसका स्थान परिवर्तन होना चाहिए और वो खुद उसी स्कूल में पढ़ चुके हैं जहां पर आइफा आयोजित हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- छह साल बाद गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात
दिग्विजय- सिंधिया मुलाकात पर भी दी प्रतिक्रिया
प्रदेश में ऑनलाइन शराब बिक्री पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमें खाली खजाना मिला था और सरकार को आगे बढ़ाने के साधन चाहिए थे. शराब ऑनलाइन बेचे जाने से क्राइम ग्राफ कम होगा. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की मुलाकात पर कांग्रेसी विधायक ने कहा कि मुलाकात होना अच्छी बात है. हालांकि सिंधिया की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि वचन पत्र के सभी वचन जल्दी पूरे होने चाहिए.