ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी प्रदूषण नहीं हो रहा लॉक, किसान नरवाई में लगा रहे आग - नरवाई

लॉकडाउन का पॉजिटिव असर प्रदूषण पर देखने को मिल रहा है, लेकिन इंदौर में प्रदूषण में रोक नहीं लग पा रही है. शहर के पश्चिम क्षेत्र से लगे गांव में किसान अपने खेतों में फसल की कटाई के बाद नरवाई में आग लगा रहे हैं, जिससे प्रदूषण फैल रहा है.

burning narwai
खेतों में लगा रहे आग
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 1:24 PM IST

इंदौर। बीते एक महीने से देश भर में किए गए लॉकडाउन में ये बातें सामने आई थी कि ट्रांसपोर्ट के बंद होने से प्रदूषण में गिरावट आई है और हवा में शुद्धता, लेकिन इंदौर में कुछ नजारे ऐसे भी सामने आए हैं, जिन्हें देख साफ तौर पर समझा जा सकता है कि शहर में लोग प्रदूषण को थमने नहीं देंगे. शहर से लगे गांव में किसान बेझिझक अपने खेतों में कटाई के बाद नरवाई जला रहे हैं, जिससे आसपास के इलाकों में धुंआ-धुंआ हो रहा है और वहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदूषण नहीं हो रहा लॉक

पढें ये रिपोर्ट- लॉकडाउन ने किया वायु प्रदूषण डाउन, 'मिनी मुंबई' की साफ हुई आबोहवा
पिछले दिनों प्रदूषण विभाग ने दावा किया था कि लॉकडाउन के दौरान कई क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है, लेकिन इंदौर के पश्चिम क्षेत्र की बात की जाए तो पश्चिम क्षेत्र में प्रदूषण विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं क्योंकि पश्चिम क्षेत्र के आसपास मौजूद गांव के किसानों ने गेहूं की कटाई के बाद अपने खेतों में मौजूद कचरे में आग लगा दी. आग लगाने के कारण खेतों में जो कचरा जला उसका धुंआ आसपास के इलाकों में फैल गया जिस वजह से आसपास रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में कम हुआ प्रदूषण का स्तर, शुद्ध हवा में सांस ले रहा मध्य प्रदेश

ETV भारत ने भी जब मौके से मुआयना किया तो एक साथ चार से पांच खेतों में आग लगाने की घटना सामने आई. जिसे देख साफ तौर पर जाहिर हुआ कि नरवाई का धुंआ कैसे पूरे इलाके को प्रभावित कर रहा है. बता दें, लोगों ने इस आग की घटना की कई बार शिकायतों भी की है और प्रशासन के नरवाई न जलाने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं, बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

इंदौर। बीते एक महीने से देश भर में किए गए लॉकडाउन में ये बातें सामने आई थी कि ट्रांसपोर्ट के बंद होने से प्रदूषण में गिरावट आई है और हवा में शुद्धता, लेकिन इंदौर में कुछ नजारे ऐसे भी सामने आए हैं, जिन्हें देख साफ तौर पर समझा जा सकता है कि शहर में लोग प्रदूषण को थमने नहीं देंगे. शहर से लगे गांव में किसान बेझिझक अपने खेतों में कटाई के बाद नरवाई जला रहे हैं, जिससे आसपास के इलाकों में धुंआ-धुंआ हो रहा है और वहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदूषण नहीं हो रहा लॉक

पढें ये रिपोर्ट- लॉकडाउन ने किया वायु प्रदूषण डाउन, 'मिनी मुंबई' की साफ हुई आबोहवा
पिछले दिनों प्रदूषण विभाग ने दावा किया था कि लॉकडाउन के दौरान कई क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है, लेकिन इंदौर के पश्चिम क्षेत्र की बात की जाए तो पश्चिम क्षेत्र में प्रदूषण विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं क्योंकि पश्चिम क्षेत्र के आसपास मौजूद गांव के किसानों ने गेहूं की कटाई के बाद अपने खेतों में मौजूद कचरे में आग लगा दी. आग लगाने के कारण खेतों में जो कचरा जला उसका धुंआ आसपास के इलाकों में फैल गया जिस वजह से आसपास रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में कम हुआ प्रदूषण का स्तर, शुद्ध हवा में सांस ले रहा मध्य प्रदेश

ETV भारत ने भी जब मौके से मुआयना किया तो एक साथ चार से पांच खेतों में आग लगाने की घटना सामने आई. जिसे देख साफ तौर पर जाहिर हुआ कि नरवाई का धुंआ कैसे पूरे इलाके को प्रभावित कर रहा है. बता दें, लोगों ने इस आग की घटना की कई बार शिकायतों भी की है और प्रशासन के नरवाई न जलाने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं, बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Apr 25, 2020, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.