इंदौर। शहर में एंटी माफिया अभियान कार्रवाई लगातार जारी है. प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बाद इस कार्रवाई में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. इंदौर में नगर निगम पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाणगंगा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने सोमवार सुबह कार्रवाई करते हुए बाणगंगा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर लकी उर्फ हेमंत बुंदेला के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की, कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, शहर में अवैध गुंडों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ की जा रही, कार्रवाई में अब मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोग भी प्रशासन के निशाने पर हैं. लकी भी मादक पदार्थों के तस्करी में कई मामलों में आरोपी है.
- 10 से अधिक अपराध दर्ज, मादक पदार्थों की तस्करी का आरोपी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लकी बाणगंगा थाना क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है, जिसके खिलाफ बाणगंगा थाने में ही अड़ी बाजी मारपीट और गुंडागर्दी जैसे 10 से अधिक अपराध दर्ज हैं. लकी का नाम मादक पदार्थ की तस्करी में भी सामने आया है, और कई बार पुलिस ने लकी को अवैध मादक पदार्थों के साथ भी गिरफ्तार किया है. एंटी माफिया अभियान में अभी तक किए जा रहे गुंडों के अवैध निर्माणों को कार्रवाई के बाद अब ड्रग माफिया भी प्रशासन के निशाने पर हैं. जिसके चलते लकी पर कार्रवाई कर प्रशासन ने ड्रग माफियाओं पर अपनी कार्रवाई की शुरुआत की है.
- पुलिस से प्राप्त सूची पर नगर निगम कर रहा कार्रवाई
इंदौर में गुंडों और माफियाओं की लिस्ट पुलिस के द्वारा बनाई गई है, पुलिस के द्वारा यह सूची प्रशासन को सौंपी जाती है, जिसके बाद इन गुंडों की अवैध निर्माणों पर एक संयुक्त टीम कार्रवाई करती है. इंदौर शहर में पिछले 2 महीने से यह कार्रवाई लगातार जारी है और इस दौरान कई बदमाशों के अवैध निर्माणों को गिराया गया है.
कार्रवाई के दौरान गुंडे के परिवार के लोग प्रशासन से मकान न तोड़ने की गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन प्रशासन के आगे किसी की नहीं चली. कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और निगम के कर्मचारियों की तैनाती भी की गई थी.