इंदौर। जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी फल- सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने सबसे पहले 80 चिन्हित जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया. एसडीएम ने बताया कि मंडी प्रांगण में बने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है, ताकि वैध दुकानदारों को सहूलियत मिल सके.
निगम ने सबसे पहले चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान कार्रवाई में व्यापारी द्वारा किए गए अतिक्रमण को सड़कों से हटाया गया. वहीं मंडी में बने अवैध स्थाई अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
प्रशासन ने अतिक्रमण कार्रवाई में किसी प्रकार के व्यावधान को देखते हुए नगर निगम और मंडी प्रशासन ने पुलिस बल को पहले ही मंडी में तैनात कर दिया था.
बता दे किं इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल- सब्जी मंडी, चोइथराम मंडी के नाम से जानी जाती है. यह प्रदेश की सबसे बड़ी मंडियों में से एक है. मंडी में देश के अलग-अलग राज्यों से फल- सब्जियां पहुंचती है. अतिक्रमण के कारण व्यापारियों और किसानों को लंबे समय से अतिक्रमण के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.