इंदौर। शहर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जवान की 3 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बच्ची की तबियत खाना खाने के बाद अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पातल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
- पुलिस जांच में जुटी
यह घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, एरोड्रम पुलिस को बीएसएफ कैंपस से सूचना मिली कि एक बच्ची की अचानक तबियत खराब हो गई है और उसे वह हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बच्ची BSF जवान कमलेश की बेटी है.
40 लाख की अवैध शराब जब्त, जालंधर से ग्वालियर पहुंची थी खेप
- BSF कैंपस की है घटना
इंदौर के BSF कैंपस में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें, Thank You पीएम मोदी: DRDO की दवा से 1 घंटे में ही लौट आई जिंदगी की उम्मीद