इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देर रात जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई पर चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया. वहीं बीच-बचाव कर रही भाभी और मां पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हरिजन कॉलोनी में रहने वाले संतोष डागर ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई रिंकू डागर, भाभी और मां पर चाकू से हमला किया, जिन्हें घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, उपचार के दौरान रिंकू की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, साथ ही हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी संतोष की तलाश शुरू कर दी गई है.