इंदौर। ब्राह्मण और कथावाचक को लेकर दिए गए आपत्तिजनक भाषण के बाद बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी के समर्थन में लोधी समाज एकजुट है. विभिन्न जगहों पर बैठक कर लोधी समाज ब्राह्मण समाज का बहिष्कार करने की घोषणा कर रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों शिवपुरी में बुलाई गई एक पंचायत में 5 गांव में किसी भी मांगलिक कार्य में पंडित को नहीं बुलाने का फैसला किया गया है. साथ ही पंचायत में यह भी फैसला लिया गया है यदि कोई समाज का व्यक्ति किसी कार्यक्रम में पंडित या ब्राह्मणों को बुलाएगा तो उस पर 5100 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा.
श्री परशुराम युवा सेना के कार्यकर्ता जुटे : जब इस बात की जानकारी ब्राह्मण समाज को लगी तो शुक्रवार को इंदौर में श्री परशुराम युवा सेना के तमाम कार्यकर्ताओं ने लोधी समाज को सद्बुद्धि देने के लिए हवन का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के युवा शामिल हुए और उन्होंने घोषणा की कि लोधी समाज से हमारा किसी तरह का कोई बैर नहीं है और जिस तरह से उस समाज को भड़काया जा रहा है उन लोगों को सद्बुद्धि दी जाए. ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने यह भी घोषणा की कि ऐसी ही बयानबाजी जारी रही तो उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी : श्री परशुराम सेना से जुड़े श्री कृष्ण राय पुरोहित का कहना है कि ब्राह्मण समाज का इतिहास काफी वर्षों पुराना है. यदि ब्राह्मण नहीं होता तो किसी भी व्यक्ति के घर में उसका नामकरण और मरण को लेकर कार्यक्रम नहीं होता. ब्राह्मण समाज ने हमेशा अन्य समाज की उन्नति और उनके भले की कामना की है. अतः हम लोधी समाज के लोगों को भी सद्बुद्धि देने के लिए हवन का आयोजन कर रहे हैं. उनको भगवान सद्बुद्धि दे. यदि आने वाले दिनों में भी लोधी समाज द्वारा ब्राह्मण समाज पर इसी तरह से बयानबाजी जारी रही तो उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा.